IND vs SL T20: स्पिन ऑलराउंडर के मामले में टीम इंडिया काफी मजबूत, चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने कही यह बात

टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि टीम इस समय स्पिन ऑलराउंडर के मामले में काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अक्षर पटेल और शिवम मावी ने दूसरे टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी की है, इससे वह काफी उत्साहित हैं. हालांकि भारत 16 रन से यह मुकाबला हार गया.

By Agency | January 6, 2023 1:49 PM
an image

पुणे : मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर विभाग से खुश है. और उन्होंने कहा कि इस समय टीम इस विभाग में काफी मजबूत हैं. द्रविड़ ने यह संकेत दिया कि रवींद्र जडेजा जल्दी ही टीम में होंगे जिससे स्पिन हरफनमौला विभाग में भारत और मजबूत हो जायेगा. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की 16 रन से हार के बाद द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारा स्पिन हरफनमौला विभाग इस समय काफी मजबूत है.

अक्षर पटेल ने जड़ दिये 65 रन

राहुल द्रविड़ ने कहा कि शाहबाज अहमद भी टीम का हिस्सा थे. वाशिंगटन सुंदर भी हैं और फिर जडेजा भी आ जायेंगे. हम टीम से खुश हैं. अक्षर पटेल ने इस मैच में दो विकेट लेने के साथ 31 गेंद में 65 रन बनाये. कोच ने कहा कि इससे उनके पास विकल्प बढ़ गये हैं. उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में जब भी मौका मिलता है, उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह अच्छा संकेत है. उसके जैसे खिलाड़ी, सुंदर और जडेजा के आने से हमारे पास विकल्प बढ़ जायेंगे.

शिवम मावी के प्रदर्शन से कप्तान खुश

कोच ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाजी में शिवम मावी के प्रदर्शन से कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश हैं. मावी ने इस मैच में तेजी से 26 रन भी बनाये. द्रविड़ ने कहा कि तेज गेंदबाजी में हम हार्दिक पर काफी निर्भर हैं. हम चाहते हैं कि दूसरे खिलाड़ी भी आगे आयें. मावी की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा. उसने कप्तान के चेहरे पर मुस्कान ला दी. तेज गेंदबाजों को इस तरह बल्लेबाजी करते देखकर अच्छा लगा.

Also Read: ‘नो बॉल’ फेंकना एक अपराध है, दूसरे टी20 में श्रीलंका से हार के बाद बोले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या
तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं मावी

शिवम मावी ने इससे पहले टी20 मुकाबले में अपना डेब्यू किया. उस मैच में मावी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन गेंद से उन्होंने चार विकेट झटके. मावी ने अपने चार ओवर का स्पेल पूरा किया और 22 रन ही दिये. दूसरे मुकाबले में भी मावी ने चार ओवर गेंदबाजी की, लेकिन वे महंगे साबित हुए. उन्होंने 53 रन लुटाये और कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने बल्ले से 15 गेंद पर 26 रन बनाये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version