वेदर रिपोर्ट
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. तब डॉमिनिका में सुबह के 10 बज रहे होंगे. मैच के पहले दिन बारिश होने की संभवना हैं. विंडसर पार्क में पहले टेस्ट के पहले दिन में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना पूरे दिन बनी रहेगी. मौसम का अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा 24 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हालांकि पहले दिन बारिश होनी की संभावना करीब 60 प्रतिशत हैं, जबकि दिन बीच-बीच में बारिश होने की संभावनी हैं.
पिच रिपोर्ट
विंडसर पार्क स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी, लेकिन यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी जिसका फायदा बल्लेबाज भी उठा सकते हैं. बारिश की वजह से आउटफील्ड धीमा रह सकता है, जबकि स्पिन गेंदबाजों के लिए अधिक मदद नहीं मिलने की उम्मीद है. पहले दिन का खेल काफी महत्वपूर्ण है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है.
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
वेस्टइंडीज टीम (पहला टेस्ट)- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाज, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन
रिर्जव खिलाड़ी: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन
Also Read: IND vs WI Playing 11: यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग! पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11