IND vs WI: टेस्ट में पहला विकेट लेकर बेहद भावुक हुए मुकेश कुमार, बताया कैसा था वह पल

टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. मुकेश ने भारत के लिए पहली पारी में दो विकेट अपने नाम किए. उन्होंने अपने पहले टेस्ट विकेट पर प्रतिक्रिया भी दी है.

By Saurav kumar | July 24, 2023 6:03 PM
an image

Mukesh Kumar on his First Test Wicket: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. मुकेश ने भारत के लिए पहली पारी में दो विकेट अपने नाम किए. वहीं उन्होंने टेस्ट में अपने पहले विकेट पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुकेश ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के कारण मेरे लिए ये पल यादगार हो गया.

मुकेश कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘जब मैंने पहला टेस्ट विकेट लिया, विराट कोहली भैया और रोहित शर्मा भैया ने गले लगाया और हाथ मिलाया. यह मेरे लिए अविश्वसनीय रहा, क्यों कि मैं जिनको टीवी पर देखता रहा हूं उन्होंने गले लगाया. यह मेरे लिए बहुत ही खास पल था’.

मुकेश कुमार को अपने डेब्यू टेस्ट में पहला विकेट क्रिक मैकेंजी के रूप में मिला. मुकेश ने मैकेंजी को 32 रन के स्कोर पर ईशान किशन के हाथों कैच कराया. मुकेश यही नहीं रूके और उन्होंने दूसरा विकेट एलिक अथांजे के रूप में लिया. अथांजे ने मुकाबले में 37 रन बनाए थे. डेब्यू टेस्ट मैच में दो बड़े विकेट झटक मुकेश ने अपने पहले टेस्ट को यादगार बना दिया.

मुकेश कुमार विराट कोहली और रोहित शर्मा के काफी बड़े फैन हैं. उन्होंने पहले विकेट पर प्रतिक्रिया देने के दौरान भी यह साफ तौर पर नजर आया. मुकेश ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीवी पर देखता था. उन्होंने जब गले लगाया तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे. यह मेरे लिए बहुत खास पल था. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं.

आपको बता दें कि मुकेश कुमार टेस्ट डेब्यू करने के पहले आईपीएल 2023 में एक्शन में नजर आए थे. आईपीएल में मुकेश दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. आईपीएल में मुकेश कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित भी किया था. मुकेश के इसी शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर मिला. अब मुकेश कुमार अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रख टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version