Home Badi Khabar IND vs ZIM 3rd ODI: क्लीन स्वीप करने आज उतरेगी टीम इंडिया, जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

IND vs ZIM 3rd ODI: क्लीन स्वीप करने आज उतरेगी टीम इंडिया, जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

0
IND vs ZIM 3rd ODI: क्लीन स्वीप करने आज उतरेगी टीम इंडिया, जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज हरारे में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर मैच शुरू होगा. पहले दो मैच में जीत कर भारतीय टीम इस वनडे सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. अब टीम इंडिया तीसरा मैच जीतकर मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करने उतरेगी. वहीं, जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अपनी लाज बचाना चाहेगी. भारत ने पिछले दोनों मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. ऐसे में एक बार फिर भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम को ऑलअउट करना चाहेगी.

भारतीय तेज गेंदबाजों का दबदबा

भारत – जिम्बाब्वे वनडे सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों ने का दबदबा रहा है. पहले वनडे में दीपक चाहर ने जबरदस्त वापसी करते हुए तीन विकेट चटकाये थे. उनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी लय में दिखें. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने भी पिछले मैच में धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. बैटिंग में केएल राहुल फ्लॉप रहे थे लेकिन अन्य बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में जिम्बाब्वे की टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा.

Also Read: IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे से क्यों बाहर रहे दीपक चाहर, जानें क्या हुआ था उनके साथ
IND vs ZIM 3rd ODI पिच रिपोर्ट

पहले दो मैचों की तरह तीसरा मैच भी हरारे में खेला जाएगा. यहां की पिच ने शुरुआती कुछ ओवरों में गेंदबाजों को काफी मदद की है. इस पिच पर बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल रही है. दोनों टीमें टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

IND vs ZIM 3rd ODI वेदर रिपोर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दिन हरारे का तापमान में 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. खेल के दौरन आसमान साफ रहेगा. दिन में 25 फीसदी नमी बनी रहेगी. मैच के समय बारिश की कोई संभावना नहीं है.

IND vs ZIM 3rd ODI संभावित प्लेइंग XI

भारत प्लेइंग XI

शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

जिम्बाब्वे प्लेइंग XI

टी कैटानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, रेजिस चकबवा (कप्तान), सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version