वनडे सीरीज पर भी कब्जा, इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इन दो खिलाड़ियों ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

IND-W vs ENG-W: भारत ने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 13 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. हरमनप्रीत कौर के शतक और क्रांति गौड़ की छह विकेटों की गेंदबाजी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. हरमनप्रीत की अगुआई में भारत ने पहली बार इंग्लैंड में टी20 और वनडे दोनों सीरीज अपने नाम की.

By Anant Narayan Shukla | July 23, 2025 6:59 AM
an image

IND-W vs ENG-W: भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया. भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए भारत ने इंग्लैंड को 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. टीम इंडिया की जीत में कप्तान हरमनप्रीत के ऐतिहासिक शतक और क्रांति (गौड़) की छह विकेटों की घातक गेंदबाजी के दम पर अंतिम मुकाबला जीता. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी 3-2 से शिक्सत दी थी. भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत की अगुवाई में इतिहास के पन्ने में नया अध्याय जोड़ते हुए पहली बार इंग्लैंड में दोनों सीरीज जीती है. 

भारतीय पारी में हरमनप्रीत ने बिखेरा जलवा

भारतीय टीम ने पांचवीं बार दोनों सीरीज जीती है. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका,वेस्टइंडीज और श्रीलंका (दो बार) में भी जीती थी. मैच की बात करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक की बदौलत 5 विकेट पर 318 रन बनाए. भारत की पारी की शुरुआत प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. रावल को 13वें ओवर में चार्ली डीन ने 26 रन पर आउट किया.

18वें ओवर में मंधाना भी 45 रन (5 चौके) बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान कौर क्रीज पर उतरीं और हर्लीन देओल के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े. देओल को लॉरेन बेल ने 65 गेंदों में 45 रन पर आउट किया. कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की. जेमिमा ने 45 गेंदों में 50 रन की उपयोगी पारी खेली, उन्हें 46वें ओवर में लॉरेन फिलर ने आउट किया.

हरमनप्रीत का रिकॉर्ड शतक

हरमनप्रीत ने भी 84 गेंदों में 102 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल थे. यह भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक था. इस शतक के साथ उन्होंने वनडे में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाली भारत की तीसरी महिला बल्लेबाज बनीं. उनसे पहले स्मृति मंधाना और मिताली राज ने यह उपलब्धि हासिल की है.

ऋचा घोष ने अंत में 18 गेंदों में 38 रन (स्ट्राइक रेट 211.11) की तूफानी पारी खेलकर भारत को 300 के पार पहुंचाया. यह भारत का जनवरी 2024 के बाद वनडे में आठवां 300+ स्कोर है. इंग्लैंड की ओर से सभी गेंदबाज़ों ने एक-एक विकेट लिया, जिसमें सोफी एक्लेस्टोन सबसे प्रभावशाली रही.

ऐसी रही इंग्लैंड की पारी

319 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले दो ओवर में ही उसके दोनों सलामी बल्लेबाज गौड़ के हाथों पवेलियन लौट गए, एक ने 4 और दूसरे ने 2 रन बनाए. इसके बाद एम्मा लैम्ब और इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट ने जवाबी हमला बोलते हुए तीसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़कर मैच में वापसी की कोशिश की. दोनों बल्लेबाज़ों ने अहम अर्धशतक लगाए. लेकिन 31वें ओवर में श्री चरणी ने लैम्ब को 81 गेंदों में 68 रन पर बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी, जो मैच को भारत की पकड़ से दूर ले जा रही थी.

सिवर-ब्रंट अपने शतक से चूक गईं. उन्हें दीप्ति शर्मा ने 35वें ओवर में 105 गेंदों में 98 रन पर आउट किया. उनकी पारी में 11 चौके शामिल थे. एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने रनरेट बढ़ाने की कोशिश की और 34 गेंदों में 44 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन 48वें ओवर में गौड़ ने उन्हें चलता किया. गौड़ ने अंतिम ओवर में लॉरेन बेल को आउट कर भारत की जीत सुनिश्चित की और 6/52 के शानदार आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया.

क्रांति गौड़ ने रचा इतिहास

वहीं क्रांति गौड़ भारत की ओर से पांच विकेट लेने वाली दूसरी सबसे युवा गेंदबाज बनीं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड दीप्ति शर्मा (18 वर्ष 179 दिन) के नाम था. गौड़ ने महज अपने चौथे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले केवल पूर्णिमा चौधरी ने अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लेकर ऐसा किया था.

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक का हिस्सा होगा बीसीसीआई, क्या खत्म हो जाएगी बोर्ड की बादशाहत

Anshul Kamboj: धोनी ने तराशा, अब इंग्लैंड में धूम मचाएगा एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाला गेंदबाज

IND vs ENG: क्यों जैक क्रॉली के साथ झगड़े थे गिल, खुद किया इस बात का खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version