टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर किया कब्जा, चौथे मैच में 20 रनों से रौंदा, Photos

भारत ने रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों रौंद दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 154 रन की बना सकी.

By AmleshNandan Sinha | December 1, 2023 10:56 PM
feature

भारत ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 154 पर रोक दिया.

भारत की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट अक्षर पटेल ने चटकाए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में केवल 16 रन दिए. दीपक चार को दो विकेट मिले हालांकि वह सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और 4 ओवर में 44 रन लुटाए.

रवि बिश्नोई और आवेश खान को एक-एक सफलता मिली. बिश्नोई ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए. वह नॉट आउट रहे.

टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहली सीरीज में जीत हासिल की. पिछले तीन मैचों की तुलना में इस मुकाबले का स्कोर काफी कम रहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया.

भारत ने यशस्वी जायसवाल (37 रन) और रुतुराज गायकवाड़ (32 रन) की पारियों के बाद रिंकू सिंह के 29 गेंद में 46 रन और जितेश शर्मा के 19 गेंद में 35 रन की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड ने तेज शुरूआत करायी, जिन्होंने 16 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 31 रन बनाए. लेकिन पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 52 रन तक हेड और जोश फिलिप (08) के रूप में दो विकेट गंवा दिए.

रवि बिश्नोई ने फिलिप का जबकि अक्षर पटेल ने हेड का विकेट झटका. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर आरोन हार्डी (08) और बेन मैकडरमोट (19) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को करारे झटके दिए. टीम ने 87 रन पर चार विकेट गंवा दिए.

रवि बिश्नोई ने फिलिप का जबकि अक्षर पटेल ने हेड का विकेट झटका. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर आरोन हार्डी (08) और बेन मैकडरमोट (19) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को करारे झटके दिए. टीम ने 87 रन पर चार विकेट गंवा दिए.

दीपक चाहर ने टिम डेविड (19 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (22 रन) के विकेट झटककर उनकी बड़ी पारी खेलने की उम्मीदों पर विराम लगा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर तक 126 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे.

मैथ्यू वेड (नाबाद 36 रन) क्रीज पर थे तो टीम को उनसे उम्मीद बंधी थी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. लेकिन वह टीम के लिए सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे. इससे पहले भारत का 18.3 ओवर में स्कोर चार विकेट पर 167 रन था लेकिन टीम ने अंतिम दो ओवर में महज सात रन में पांच विकेट गंवा दिए.

इसमें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (40 रन देकर तीन विकेट) और जेसन बेहरेनडोर्फ (32 रन देकर दो विकेट) ने अहम भूमिका निभायी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और आरोन हार्डी ने मेडन ओवर से शुरुआत की.

यशस्वी जायसवाल (28 गेंद में 37 रन) ने बेहरेनडोर्फ पर खूबसूरत कवर ड्राइव से शुरुआत की. जायसवाल ने ड्वारशुइस पर तीसरे ओवर में तीन चौके जड़कर भारतीय टीम के लिये लय बनायी. रूतुराज गायकवाड़ (28 गेंद में 32 रन) दूसरे छोर पर शांत थे और जायसवाल को तेजी से रन बनाते हुए देख रहे थे. लेकिन चौथे ओवर में जैसे ही उन्हें पहला मौका मिला, उन्होंने बेहरेनडोर्फ की गेंद पर शानदार चौका जड़कर अपना खाता खोला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version