‘इंडिया चीटिंग कर रहा है?’, इस बयान पर शमी ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को जमकर लताड़ा

विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसपर बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा ने भारत पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'भारत चीटिंग कर रहा है'. इस बयान पर शमी ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को जमकर लताड़ा है.

By Vaibhaw Vikram | November 9, 2023 3:16 PM
an image

विश्व कप 2023 मुकाबले में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी 8 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.

भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को 55 और साउथ अफ्रीका को 83 रनों पर समेटकर पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पोजिशन पक्की कर ली. अब भारतीय टीम अपना अगला मिकबल नीदरलैंड के साथ खेलने के लिए उतरेगी.

इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया है. भारतीय टीम की गेंदबाजी देख पाकिस्तानियों को जलन हो रही है.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा ने आरोप लगाया था कि भारतीय गेंदबाजों को शायद बाकी टीमों से अलग कोई स्पेशल बॉल दी जा रही है, इसलिए वो ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो अपने गेंद में चिप लगाकर खेल रहे हैं.

इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उनको जमकर खरी-खरी सुनाई थी. इसके बाद मोहम्मद शमी ने भी हसन रजा के बयान पर पलटवार किया है.

शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- शर्म करो यार गेम पर फोकस करो, ना कि फालतू की बकवास पर. कभी तो दूसरे की सक्सेस को एंजॉय किया करो.

पलटवार करते हुए शमी ने आगे कहा, छी यार विश्व कप है आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं. और आप प्लेयर ही थे ना. वसीम (अकरम) भाई ने समझाया था, एक्सप्लेन किया था फिर भी.

आखिर में शमी ने लिखा- अपने प्लेयर अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको. अपनी तारीफ करने में लगे हैं जनाब आप तो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version