Home Badi Khabar World Cup 2023 Points Table: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को किया नंबर वन से बेदखल, प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर

World Cup 2023 Points Table: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को किया नंबर वन से बेदखल, प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर

0
World Cup 2023 Points Table: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को किया नंबर वन से बेदखल, प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर
Chennai: New Zealand's Daryl Mitchell and Glenn Phillips exchange greetings after scoring the winning runs in the ICC Men's Cricket World Cup 2023 match against Bangladesh, at M.A. Chidambaram Stadium, in Chennai, Friday, Oct. 13, 2023. (PTI Photo/R Senthil Kumar) (PTI10_13_2023_000406A)

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Points Table) में अबतक 11 मैच पूरे हो चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने हैट्रिक जीत दर्ज कर तहलका मचा दिया है. उसने 11वें मैच में शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद डाला. वर्ल्ड कप में 2023 में न्यूजीलैंड की यह लगातार तीसरी जीत थी. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड की टीम के तीन लगातार जीत के बाद 6 अंक हो गए हैं, जबकि उसका नेट रन रेट +1.604 है.

न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को नंबर वन से किया बेदखल

न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नंबर वन से बेदखल कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 134 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी और प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया था. हालांकि अब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 4 अंक और +2.360 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है.

World cup 2023 points table: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को किया नंबर वन से बेदखल, प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर 4

न्यूजीलैंड की जीत के बाद भारत तीसरे स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत के बाद भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ था और रोहित सेना नंबर दो से तीन पर पहुंच गई थी. हालांकि न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत के बाद भी भारत नंबर तीन पर बना हुआ है. भारत दो मैच जीतकर 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत का नेट रन रेट +1.500 है. जबकि प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान ने भी दो मैच जीते हैं और उसके 4 अंक और +0.927 नेट रन रेट है. इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में दो अंक और +0.553 नेट रन रेट के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि एक मैच जीतकर दो अंक और -0.653 नेट रन रेट लेकर बांग्लादेश की टीम 6 नंबर पर पहुंच गई है.

Also Read: India vs Pakistan World Cup 2023: भारत को घर में हराना पाकिस्तान लिए मुश्किल चुनौती

प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान सबसे नीचे

प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान की टीम सबसे आखिरी स्थान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 9वें, नीदरलैंड 8वें और श्रीलंका की टीम 7वें स्थान पर पहुंच गई है. सभी चारों टीमों को वर्ल्ड कप में अबतक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है.

Also Read: India Vs Pakistan World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में टाइगर 3 का होगा जलवा, सलमान खान का ये है धांसू प्लान

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप 2023 का सफर आसान नहीं

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में आगे का सफर आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में भारत के हाथों 6 विकेट से हार मिलने के बाद दूसरे मैच में भी उसे दक्षिण अफ्रीका से 134 रनों की शर्मनाक हार मिली. जिससे अब उसके लिए आगे का सफर मुश्किलों भरा हो गया है. उसे आगे बढ़ने के लिए लगातार जीत की दरकार होगी. जबकि श्रीलंका की टीम को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 102 रनों की हार मिली थी और दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से हराया था. श्रीलंका को भी टूर्नामेंट में बने रहने के लिए लगातार जीत दर्ज करना होगा.

Also Read: Aus vs SA World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से रौंदा, कंगारुओं की दूसरी लगातार हार
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version