चैंपियंस ट्रॉफी में 1998 से 2017 तक टीम इंडिया का सफर, टॉप रन स्कोरर और विकेट लेने वाले गेंदबाज

India in Champions Trophy from 1998 to 2017: पाकिस्तान में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है. भारतीय टीम ने 1998 से शुरू हुए इस चैंपियनशिप को दो बार अपने नाम किया है. आइये जानते हैं कि भारत का 8 टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन कैसा रहा है.

By Anant Narayan Shukla | February 17, 2025 8:09 AM
an image

India in Champions Trophy from 1998 to 2017: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब बस दो दिन बचे हैं. पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट 8 साल बाद वापसी कर रहा है. यह  क्रिकेट जगत के प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में से एक है, जिसकी शुरुआत 1998 में हुई थी. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट के हर संस्करण में भाग लिया और दो बार विजेता बनी. 2017 में इस चैंपियनशिप का आखिरी आयोजन हुआ था. लेकिन इसके बाद कोरोना एवं विश्वकप की वजह से इसे आयोजित नहीं किया गया. तो आइये आपको बताते हैं कि 1998 से 2017 तक के टूर्नामेंटों में भारतीय टीम के प्रदर्शन कैसा रहा है.

1998 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को पहले आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट नाम से जाना जाता था. लेकिन 50 ओवर के विश्वकप टूर्नामेंट होने के बावजूद एक और 50 ओवर की चैंपियनशिप का आयोजन करने का मकसद क्रिकेट का विस्तार करना था. बीसीसीआई के पूर्व प्रेसीडेंट जगमोहन डालमिया ने इसे टेस्ट टीम की गैर दर्जा प्राप्त देशों में इसे आयोजित करना शुरू किया, जिसके पहले दो संस्करण (1998 और 2002) बांग्लादेश और केन्या में आयोजित किए गए. इसे विश्वकप की तरह ही चार साल में एक बार आयोजित किया गया,  लेकिन वांछित सफलता न मिलने पर इसे दो-दो साल पर शेड्यूल किया गया. लेकिन इससे भी सफलता नहीं मिली तो वापस बड़े क्रिकेट प्लेइंग नेशन में शिफ्ट कर दिया गया और इसका नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया, जिसमें 8 बड़ी टीमें खेलती हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अब तक का रिकॉर्ड (1998-2017)

  • कुल खेले गए मैच: 29
  • जीते: 18
  • हारे: 8
  • कोई परिणाम नहीं: 3
  • अंतिम मैच परिणाम: 2017 फाइनल में पाकिस्तान से 180 रन से हार.

यह एक ओवरऑल जानकारी है. चलिए साल दर साल भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है, इस पर नजर डालते हैं- 

आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट 1998 (बांग्लादेश)

  • प्रदर्शन: भारत ने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया, लेकिन सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से 6 विकेट से हारकर बाहर हो गया.
  • विजेता: दक्षिण अफ्रीका (फाइनल में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया)
  • भारत के प्रमुख प्रदर्शन
    • सर्वाधिक रन: सचिन तेंदुलकर (149 रन)
    • सर्वाधिक विकेट: सचिन तेंदुलकर (6 विकेट)

    आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट 2000 (केन्या)

    • प्री-क्वार्टरफाइनल में भारत ने केन्या को 8 विकेट से हराया.
    • क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 20 रन से जीत.
    • सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर 95 रन से शानदार जीत.
    • फाइनल में न्यूजीलैंड से 4 विकेट से हार.
    • विजेता: न्यूजीलैंड
    • भारत के प्रमुख प्रदर्शन-
    • सर्वाधिक रन: सौरव गांगुली (348 रन)
    • सर्वाधिक विकेट: वेंकटेश प्रसाद (8 विकेट)

    आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2002 (श्रीलंका)

    • पूल मैच: भारत ने जिम्बाब्वे (14 रन) और इंग्लैंड (8 विकेट) को हराया.
    • सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 10 रन से मात दी.
    • विजेता: फाइनल श्रीलंका के खिलाफ दो बार बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता घोषित हुए.
    • भारत के प्रमुख प्रदर्शन:
      • सर्वाधिक रन: वीरेंद्र सहवाग (271 रन)
      • सर्वाधिक विकेट: जहीर खान (8 विकेट)

      आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2004 (इंग्लैंड)

      • ग्रुप स्टेज में भारत ने केन्या को 98 रन से हराया.
      • पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर.
      • विजेता: वेस्टइंडीज (फाइनल में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया)
      • भारत के प्रमुख प्रदर्शन
        • सर्वाधिक रन: राहुल द्रविड़ (97 रन)
        • सर्वाधिक विकेट: इरफान पठान (5 विकेट)

        आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2006 (भारत)

        • भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया.
        • वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version