‘क्रिकेट के मक्का’ को 45 करोड़ का नुकसान, भारतीय क्रिकेट बना वजह, अब ऐसे होगी भरपाई

WTC: क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को भारतीय क्रिकेट की अनुपस्थिति की वजह से 45 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार के कारण भारत का सफर समाप्त हो गया है. World Test Championship.

By Anant Narayan Shukla | March 13, 2025 7:47 AM
an image

WTC: भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई न कर पाने से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) को जून में इस पांच दिवसीय मैच की मेजबानी करते समय लगभग चार मिलियन पाउंड (लगभग 45 करोड़ रुपये) का नुकसान होने की आशंका है. पिछले दो सत्र में उपविजेता रहने के बाद भारत फाइनल में जगह बनाने से चूक गया. खिताबी मुकाबले में अब ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘भारत के क्वालीफाई करने में विफल रहने के कारण आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए लॉर्ड्स को लगभग चार मिलियन पाउंड कम राजस्व प्राप्त होगा.’’ इस रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘‘…भारत की अनुपस्थिति ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा अपेक्षित वित्तीय लाभ को काफी हद तक कम कर दिया है, जो वैश्विक खेल में भारतीय क्रिकेट के वित्तीय प्रभाव को दर्शाता है.’’ World Test Championship.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बाहर हो गया भारत

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पिछले साल के अधिकांश समय तालिका में शीर्ष दो में रहने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड से घरेलू श्रृंखला 0-3 से हारने के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई थी. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. टीम इन दोनों हार के कारण फाइनल से जगह बनाने से चूक गयी. भारत लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने से रह गया. 2021 और 2023 में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में फाइनल खेला था, लेकिन इस बार भारत के बिना यह फाइनल खेला जायेगा. WTC Final.

अब आधे दाम में बेची जा रही टिकट

एमसीसी ने फाइनल में भारत के पहुंचने के अनुमान के साथ मूल रूप से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टिकट की अधिक कीमत निर्धारित की थीं. जब यह स्पष्ट हो गया कि भारत फाइनल में नहीं पहुंचेगा, तो एमसीसी ने अपनी रणनीति में संशोधन किया और टिकट की कीमत कम कर दीं. रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कीमतों में लचीलापन लाने का निर्णय इस वर्ष लिया गया था. अब टिकटें 40 से 90 पाउंड के बीच बेची जा रही हैं. यह मूल कीमत से लगभग 50 पाउंड सस्ती हैं. इससे राजस्व में कमी आई है.’’

कम दर्शकों की वजह से घटानी पड़े दाम

पिछले वर्ष श्रीलंका और इंग्लैंड की टेस्ट श्रृंखला के दौरान मैच के चौथे दिन सिर्फ नौ हजार दर्शकों के आने के कारण एमसीसी को आलोचना का सामना करना पड़ा था. एमसीसी को इसके बाद अपनी मूल्य निर्धारण रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पोस्ट कर ससुराल वालों का जताया धन्यवाद

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, महान ऑलराउंडर का निधन, रफ्तार और फील्डिंग में नहीं था कोई सानी 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version