‘भारत जब हारता है तो घबरा जाता है’, मोहम्मद कैफ की सलाह चौथे टेस्ट में इस प्लेइंग XI के साथ उतरे भारत

Mohammad Kaif on Indian Team for IND vs ENG 4th Test: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि भारत को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हार के बाद टीम घबरा जाती है और बदलाव करती है. कैफ ने सुझाव दिया कि करुण नायर को 30-40 रन के बावजूद एक और मौका मिलना चाहिए.

By Anant Narayan Shukla | July 19, 2025 11:19 AM
an image

Mohammad Kaif on Indian Team for IND vs ENG 4th Test: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. 22 गज की पिच पर 22 रन से हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की आहट सुनाई दे रही है. मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि भारतीय टीम अक्सर हार के बाद घबरा जाती है और टीम में बदलाव उसी का नतीजा होते हैं. कैफ का मानना है कि चौथे टेस्ट के लिए भारत को अपनी टीम में बदलाव नहीं करना चाहिए. इंडियन टीम की बल्लेबाजी वैसे तो ठीक-ठाक रही है, लेकिन करुण नायर 30-40 रन से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, ऐसे में उन्हें भी टीम से बाहर करने के सवाल पैदा हुए हैं. लेकिन कैफ का मानना है कि करुण को मौका मिलना चाहिए. 

भारतीय टीम के लूजिंग पैटर्न पर कैफ ने कहा, “एक बात मैंने नोटिस की है, जब भारत हारता है तो घबरा जाता है. और जब जीतता है तो वही प्लेइंग इलवन बरकरार रखता है. पहले टेस्ट में हार के बाद उन्होंने 2-3 बदलाव किए थे. लेकिन जब बर्मिंघम में जीत हासिल की, तो सिर्फ बुमराह को शामिल किया गया बाकी टीम जस की तस रही. यही भारत की पॉलिसी दिखती है.”

करुण नायर को खिलाना चाहिए

हालांकि कैफ ने यह भी जोड़ा कि तीसरा टेस्ट उतना एकतरफा नहीं था जितना पहला. उन्होंने कहा, “तीसरा टेस्ट भले भारत हारा, लेकिन मुकाबला बेहद करीबी था. मुझे लगता है कि मैनचेस्टर में भी टीम को मौजूदा खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखना चाहिए. करुण नायर 30-40 रन की शुरुआत कर रहे हैं, बस उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे. फिर भी उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए. यह मुकाबला शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर दोनों की कप्तानी का टेस्ट है. क्या वो इस करीबी हार के बाद घबरा कर बदलाव करेंगे या फिर खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे?”

कैफ ने भले भारत इस समय सीरीज में1-2 से पीछे हो, लेकिन उन्होंने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा, “भारत ने पिछले 15 दिनों में 12–13 दिन तक दबदबा बनाए रखा है. टीम ने बल्ले और गेंद से शानदार क्रिकेट खेला है. जब यह टीम इंग्लैंड पहुंची थी, तब ज्यादातर लोगों ने 0-4 या 1-4 से हार की भविष्यवाणी की थी, लेकिन भारत ने सबको चौंका दिया.”

शुभमन गिल ने लाजवाब प्रदर्शन किया

कैफ ने आगे यह भी कहा कि टीम में अनुभव की कमी के बावजूद खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी निभाई. बिना कोहली, रोहित, शमी और अश्विन के भी यह युवा टीम डटी रही और प्रदर्शन किया. हेडिंग्ले और तीसरा टेस्ट दोनों भारत के हाथ में थे, लेकिन हार गए. शुभमन गिल ने कप्तान और बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं में लीड किया है. उनके इंग्लिश कंडीशंस में खेलने को लेकर सवाल थे, लेकिन उन्होंने बल्ले से जवाब दिया. अगर थोड़ी किस्मत साथ देती, तो भारत ये तीनों टेस्ट जीत भी सकता था.

तीन टेस्ट मैचों में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारत अब चौथे टेस्ट मैच के लिए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में उतरेगा. 23 जुलाई से शुरू हो रहे इस मैच में इंडियन टीम में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के शामिल होने या न होने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि पंत पिछले मैच में अपनीं उंगली चोटिल कर बैठे थे, तो बुमराह को वर्कलोड की वजह से आराम दिए जाने की मांग उठी है. हालांकि टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर में मैच जीतना काफी जरूरी होगा, तभी वह सीरीज में बनी रह सकती है. 

लॉर्ड्स में जडेजा ने अंपायर को कर दिया इग्नोर! आखिर क्या थी वजह और किसने लगाए आरोप?

नहीं बदलेगी ड्यूक बॉल की शेप, लेकिन बल्ले और उंगलियां टूटेंगी, मालिक का सुधार का आइडिया सुन कांप जाएंगे खिलाड़ी

WCL 2025: पहले मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया, छाए हफीज तो फेल हुए अकमल, अब भारत से इस दिन होगी भिड़ंत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version