India Squad for England tour: भारतीय टेस्ट टीम ने आधिकारिक तौर शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. शनिवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उप कप्तान बनाया गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने माना कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के संन्यास से होने वाली खालीपन को भरना मुश्किल है. रोहित, कोहली और अश्विन के बिना आखिरी बार कोई टेस्ट मैच 2011 में इंग्लैंड दौरे पर खेला गया था. युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह टीमें में घरेलू सर्किट में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है. reason why Sarfaraz Khan was out Agarkar told why he has more faith in Karun Nair
मौका मिलने के बाद भी रन नहीं बना पाए सरफराज
करुण नायर को सरफराज खान से आगे रखकर इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अगरकर का समर्थन मिला है. इस सवाल के जवाब में अगरकर ने कहा, ‘कभी-कभी आपको अच्छे निर्णय लेने होते हैं. सरफराज, मुझे पता है कि उसने पहले टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ) में शतक बनाया था और फिर रन नहीं बना पाया. कभी-कभी टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय महत्वपूर्ण होते हैं. फिलहाल, करुण ने घरेलू मैचों में ढेरों रन बनाए हैं, थोड़ा टेस्ट क्रिकेट खेला है, थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है. विराट के न होने से, जाहिर है कि हमारे पास अनुभव की थोड़ी कमी है. हमें लगा कि उनका अनुभव काम आ सकता है.’
गिल की नेतृत्व क्षमता पर अगरकर को पूरा भरोसा
अगरकर ने शनिवार को बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह एक नया डब्ल्यूटीसी चक्र है, आप बहुत सारे परिदृश्य देख रहे हैं. हमें बस इतना करना है कि उनके प्रति सम्मान दिखाएं और आगे बढ़ें. यह एक बड़ा काम और बड़ा बदलाव है. हम सभी को विश्वास है कि गिल ही हमें आगे ले जाने वाले खिलाड़ी हैं. हम सभी बहुत आशान्वित हैं.’ रोहित-कोहली के संन्यास पर अगरकर ने कहा, ‘जब ऐसे लोग रिटायर होते हैं, तो हमेशा बड़ी कमी को पूरा करना होता है. अश्विन ने भी संन्यास ले लिया है. वे तीनों दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. हमेशा मुश्किल होता है. इसे देखने का एक तरीका यह है कि किसी और के लिए अवसर है. उन दोनों से बातचीत हुई.’
अर्शदीप सिंह को पहली बार मिली टेस्ट टीम में जगह
मोहम्मद शमी के पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. अर्शदीप और करुण दोनों ही काउंटी में क्रमशः केंट और नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल चुके हैं. अगरकर ने कहा, ‘वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी खेला है. जब भी मौका मिलता है, वह घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह लंबे कद के हैं, नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं, लाल गेंद वाली क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और पिछले कुछ सालों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. बुमराह के सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना कम है, हमें थोड़ी विविधता की जरूरत थी.’ अगरकर ने यह भी कहा कि फिलहाल टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर के लिए कोई जगह नहीं है. श्रेयस ने एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, घरेलू मैचों में भी अच्छा खेला, लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ें…
इंग्लैंड दौरे पर बुमराह नहीं खेलेंगे सभी पांचों मैच! अजीत अगरकर ने बताया कारण
संन्यास की अटकलों के बीच धोनी खेलेंगे अंतिम IPL 2025 मैच, GT vs CKS मैच की ऐसी होगी तैयारी