फिर से जलवा बिखरेंगे आयुष और वैभव सूर्यवंशी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की हुई घोषणा

India U19 Squad for Australia Tour: भारतीय अंडर 19 टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान कर दिया गया है. आयुष म्हात्रे की अगुवाई में जूनियर्स इंग्लैंड में धमाल मचाने के बाद अब कंगारू धरती पर 21 सितंबर से मुकाबले में उतरेंगे. इस दौरे पर तीन वनडे और चार दो दिवसीय मैच खेले जाएंगे.

By Anant Narayan Shukla | July 31, 2025 6:48 AM
an image

India U19 Squad for Australia Tour: भारत ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अंडर-19 श्रृंखला के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre), उप कप्तान विहान मल्होत्रा और करिश्माई सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड के सफल दौरे से लौटे हैं. ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत तीन एकदिवसीय और चार दिवसीय दो मैच खेलेगा जिसकी शुरुआत 21 सितंबर को पहले सीमित ओवरों के मैच से होगी. यह दौरा 10 अक्टूबर को समाप्त होगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘जूनियर चयन समिति ने सितंबर में होने वाले आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन कर लिया है. भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो बहु दिवसीय मैच खेलेगी.’’

भारत की अंडर-19 टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी है जहां उसने युवा एकदिवसीय मैचों में मेजबान टीम को 3-2 से हराया जबकि दो युवा टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. भारत के शीर्ष क्रम ने मेहमान टीम को एकदिवसीय श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यवंशी और विहान के शतकों की बदौलत टीम ने वॉर्सेस्टर में चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन का विशाल स्कोर बनाकर जीत हासिल की और श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाई. जूनियर चयन समिति ने पांच स्टैंडबाई खिलाड़ियों को भी चुना है.

भारत अंडर-19 टीम:

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल:

एकदिवसीय सीरीज: 21, 24 और 26 सितंबर.

चार दिवसीय मैच: 30 सितंबर से तीन अक्टूबर और सात से 10 अक्टूबर.

ये भी पढ़ें:-

39 साल बाद क्रिकेट में वापसी करेंगा यह खिलाड़ी, इस कारण से चल रहा था टीम से बाहर

IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स बाहर, यह खिलाड़ी संभालेगा इंग्लिश टीम की कमान

ICC RANKINGS: टेस्ट में फिर बड़ा फेरबदल, जायसवाल को भारी नुकसान, पंत ने लगाई छलांग तो जडेजा की बादशाहत कायम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version