पूरी टीम ने बहाया पसीना
वीकेंड पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे शीर्ष बल्लेबाजों के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों सहित पूरी भारतीय टीम ने एमसीजी मुकाबले की तैयारी शुरू करने के लिए नेट्स पर अभ्यास किया. भारत के नेट सत्र की रिपोर्ट बताती है कि पिच में काफी कम उछाल था, यहां तक कि शॉर्ट-पिच गेंदें भी बल्लेबाज की कमर तक ही उठ रही थीं. पिच की प्रकृति के कारण, भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी एक बार घुटने पर चोट लगी.
Also Read…
भारत दौरे के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड स्क्वाड की घोषणा, मैच जिताने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर
ईशान किशन का जलवा, मणिपुर के खिलाफ लगाया धुआंधार शतक, टीम में वापसी का भी ठोका दावा
आकाश दीप ने पिच को लेकर कही यह बात
भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रविवार को नेट सत्र के बाद कहा, “मुझे लगता है कि यह विकेट सफेद गेंद के लिए था, इसलिए गेंद कई बार नीचे रही. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान इस तरह के झटके लगना आम बात है. इस वजह से कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है.” इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए तैयार की गई पिचों ने पूरी तरह से अलग तस्वीर पेश की. सतहें ताजा दिख रही थीं, जिससे मेजबानों को बेहतर तैयारी के अवसर मिले.
विवाद पर एमसीजी पिच क्यूरेटर ने क्या कहा
जब एमसीजी क्यूरेटर मैट पेज से दोनों पिचों में अंतर के पीछे के कारण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार, नई अभ्यास पिचें केवल 3 दिन पहले ही उपलब्ध कराई जाती हैं. उन्होंने कहा, “हमें भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी पहले ही पता चल गया था. लेकिन हम आम तौर पर मैच से तीन दिन पहले ही मैच-केंद्रित विकेट देते हैं. यह सभी टीमों पर लागू होता है. सोमवार को भारतीय टीम ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. जब भी अगली बार नेट पर अभ्यास करेंगे, उन्हें भी ताजी पिचें दी जाएंगी.”