गेंदबाजों से चर्चा करते दिखे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को कैमरे पर अपने तेज गेंदबाजों के साथ कुछ महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए देखा गया. हालांकि, उनकी बातें सुनाई नहीं दे रही थी. ऐसे में कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह समझने की कोशिश की कि रोहित ने अपने खिलाड़ियों से क्या कहा होगा. पोंटिंग ने रोहित के शब्दों को समझने की कोशिश करते हुए कहा कि शायद रोहित अपने बाकी गेंदबाजों से कह रहे होंगे कि बुमराह के पीछे मत छुपो.
यह भी पढ़ें…
जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा कारनामा, बने सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने फिर किया विराट कोहली का अपमान, पार कर दी नीचता की हद
पोटिंग ने रोहित के चैट को किया डिकोड
पोंटिंग ने कहा, “रोहित शर्मा को देखिए, यह चाय के अंतराल से पहले ड्रिंक्स ब्रेक है. ऐसा लग रहा है कि यह सिराज और आकाशदीप पर केंद्रित था. यह बुमराह के स्पेल खत्म होने के ठीक बाद था. रोहित अगले खिलाड़ी को निशाना बना रहा है और कह रहा है कि अभी, तुम्हारी बारी है, पीछे मत बैठो और बुमराह के पीछे मत छुपो, मुझे चाहिए कि तुम खड़े हो जाओ और काम भी पूरा करो.’
बुमराह ने चटकाए 4 विकेट
जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारत के लिए सबसे शानदार गेंदबाज रहे. उन्होंने मेलबर्न में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को ध्वस्त करते हुए 24 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए. बुमराह ने परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठाया और सीरीज में अपना दबदबा कायम रखा. इस सीरीज में उनके नाम अब तक 29 विकेट हो चुके हैं. वह सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं बुमराह ने इसी पारी में अपना 200वां टेस्ट विकेट पूरा किया. सिराज ने 66 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.