आईपीएल में बाहर हो गए थे कप्तान गौतम गंभीर
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी एक समय कप्तान रहते हुए खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था, जब उनका फॉर्म खराब चल रहा था. उन्होंने अपनी सैलरी भी नहीं ली थी. यह घटना आईपीएल 2018 के दौरान हुई थी, जब दिल्ली डेयरडेविल्स के तत्कालीन कप्तान गंभीर अपनी कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे. गंभीर ने पहले 6 मैचों में केवल 85 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें…
दो बच्चों का बाप हूं… मेरे को लाइफ में, रिटायरमेंट की अफवाहों पर रोहित का धांसू जवाब
रोहित खेलना चाहते थे सिडनी टेस्ट, क्या गंभीर ने ठुकराई अपील, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
श्रेयस अय्यर को सौंपी गई थी दिल्ली की कप्तानी
गंभीर के खराब प्रदर्शन की वजह से डीडी (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उनमें से 5 मैच गंवा दिए थे. श्रेयस अय्यर को डीसी की कप्तानी सौंपी गई. अपने पहले मैच में ककेआर को हराने के बाद, अय्यर ने खुलासा किया कि खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला गंभीर का था. केकेआर के खिलाफ मैच में गंभीर की जगह कॉलिन मुनरो को शामिल किया गया था. उन्होंने 18 गेंदों में 33 रन बनाकर दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई.
गंभीर ने छोड़ दी थी 2.8 करोड़ रुपये की सैलरी
अय्यर ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने कोई फैसला नहीं किया था. गंभीर को बाहर करने का फैसला मेरा नहीं था. उन्होंने खुद बाहर बैठने का फैसला किया, जो पिछले मैचों में कप्तान होने के नाते वास्तव में साहसी फैसला था. उनके प्रति सम्मान बहुत बढ़ गया है. यह देखना वाकई अच्छा है कि जब कोई कप्तान अच्छा नहीं खेल रहा होता है तो वह पीछे हट जाता है.” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर ने खराब प्रदर्शन के कारण डीसी से मिलने वाली 2.8 करोड़ रुपये की सैलरी भी नहीं लेने का फैसला किया था.