इस मामले में नंबर वन बन गए बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 8484वीं गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उन्होंने मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 9896 गेंदों के बाद यह उपलब्धि हासिल की थी. कुल मिलाकर, बुमराह अब वकार यूनिस (7725 गेंद), डेल स्टेन (7848 गेंद) और कागिसो रबाडा (8154 गेंद) के बाद 200 विकेट हासिल करने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें…
बस 5 रन से चूका हीरो, वरना 147 साल के क्रिकेट इतिहास में नीतीश रेड्डी बना डालते यह रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने फिर किया विराट कोहली का अपमान, पार कर दी नीचता की हद
सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
वकार यूनुस – 7725 गेंदें
डेल स्टेन – 7848 गेंदें
कागिसो रबाडा – 8154 गेंदें
जसप्रीत बुमराह – 8484 गेंदें
मैल्कम मार्शल – 9234 गेंदें
बुमराह का औसत बेहद शानदार
बुमराह ने 19.56 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ यह उपलब्धि हासिल की है, जिससे वह इतिहास में 20 से कम औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सबसे लंबे प्रारूप में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केवल 3912 रन दिए. बुमराह ने वेस्टइंडीज के महान जोएल गार्नर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 4067 रन देकर यह रिकॉर्ड बनाया था. टेस्ट मैचों के लिहाज से बुमराह ने 44 मैचों में 200 विकेट लिए हैं और भारतीय क्रिकेट इतिहास में केवल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (38 मैच) ही उनसे आगे हैं.