2012 के बाद से घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा भारत
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आखिरी बार 2004-05 में एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. वह 2017 में पुणे में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज जीतने की स्थिति में पहुंचा था, लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शानदार वापसी करके 2-1 से सीरीज अपने नाम कर दी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय सरजमीं पर इस सूखे को खत्म करना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया ने साल 2012 के बाद से घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
कब और कहां देख सकते हैं लाइव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. वहीं Disney+ Hotstar पर भी आप सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा, लेकिन डीडी स्पोर्ट्स पर आप फ्री में लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं.
Also Read: IND vs AUS: जानिए कौन है ‘डुप्लीकेट अश्विन’ जिसके साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम कर रही है अभ्यास, देखें VIDEO
IND vs AUS टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
-
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
-
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
-
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
-
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर