IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में पहला दिन बारिश से धुलने के बाद आज 15 दिसंबर को खेल शुरू हुआ. बुमराह ने जल्दी दो विकेट लेकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. दोनों ओपनर नाथन मैक्स्वीनी और उस्मान ख्वाजा बुमराह का शिकार बने. नीतीश राणा ने भी मार्नस लाबुशेन को स्लिप में कैच आउट कराकर भारत को तीसरी सफलता दिला दी. लेकिन इसके बाद बैटिंग पर उतरे ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 241 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसते रहे.
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के पहले दिन टॉस जीत कर ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन मौसम की मार से दिन में केवल 13.2 ओवर का खेल ही हो पाया था. दोनों ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 रन तक पहुंचाया था. लेकिन आज रविवार को दिन का खेल शुरू होते ही बुमराह ने पहले उस्मान ख्वाजा को ऋषभ के हाथों कैच कराया उसके बाद नाथन मैक्स्वीनी को स्लिप में विराट ने लपक लिया.
Need a 🔥 start? Call Jasprit Bumrah, because we only believe in _______ 😁#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 2, LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/FdesdGCQVy
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के बाद नीतीश राणा ने भी मार्नस लाबुशेन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा दिया. लाबुशेन सिराज के ‘टोटके’ के बाद नीतीश की गेंद ओवरपिच गेंद को ड्रॉइव करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन नई गेंद ने मार्नस के बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में मौजूद विराट कोहली ने कोई गलती नहीं की. मार्नस 55 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए.
जसप्रीत बुमराह ने चलाया पंजा
भारत के खिलाफ पिछले कई मैचों में लगातार शानदार पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने फिर शतक लगाया. ट्रेविस ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 113 गेंद में 101 रन की पारी खेली. उनके बाद स्टीव स्मिथ ने भी 24 पारियों के बाद शतक लगाया. स्मिथ ने भी 185 गेंद में 100 रन पूरे किए. लेकिन अपना शतक पूरा करने के तुरंत बाद स्मिथ बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. स्मिथ के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराई और मिचेल मार्श को भी चलता किया. दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ट्रेविस हेड को भी जसप्रीत ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. इसके साथ ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12 वां 5 विकेट हॉल पूरा किया.
ट्रेविस हेड (152 रन) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान पैट कमिंस ने एलेक्स कैरी के साथ 66 गेंदों में 58 रन की साझेदारी की. इस बढ़ती हुई पारी को सिराज ने थामा और पैट कमिंस (33 गेंद में 20 रन) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिये हैं. विकेटकीपर एलेक्स कैरी (45 रन)और मिचेल स्टार्क (7 रन) क्रीज पर हैं.
Stumps on Day 2 in Brisbane!
— BCCI (@BCCI) December 15, 2024
Australia reach 405/7 in the 1st innings.
Jasprit Bumrah the pick of the bowlers for #TeamIndia so far with bowling figures of 5/72 👏👏
Scorecard – https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/500JiP8nsQ
तीसरे टेस्ट के लिए दोनोंं टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा