India vs England: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर ऋषभ पंत का भावुक बयान, इंग्लैंड को हराकर शोकाकुल देश को देंगे खुशी

India vs England: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. 20 जून से 24 जून तक लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. पहले मुकाबले से पहले टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर भावुक बयान दे दिया है. मैच से पहले पंत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने कहा, इस समय देश शोक में डूबा है. इंग्लैंड को हराकर देंगे खुशी.

By ArbindKumar Mishra | June 18, 2025 9:11 PM
an image

India vs England: भारत के उप कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा कि खिलाड़ी अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना को अपने दिमाग में रखेंगे और उन्होंने देश को खुशी देने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का वादा किया. अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान पिछले सप्ताह उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर क्या बोले पंत?

ऋषभ पंत ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘विमान (दुर्घटना) में जो कुछ हुआ, उससे पूरा भारत निराश है, लेकिन हम अपनी तरफ से सिर्फ यही कर सकते हैं कि हम भारत को फिर से कैसे खुश कर सकते हैं.’’ विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि टीम शुक्रवार से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में जो कुछ हुआ, उससे कारण लोग बहुत अधिक भावनाओं से गुजर रहे होंगे. हम देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं कि हम उन्हें कैसे खुश कर सकते हैं और यह हमेशा एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है.’’

हम अपना 200 प्रतिशत देने जा रहे हैं : पंत

पंत ने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों से हमेशा जीत की उम्मीद की जाती है. ‘‘आप हर समय भारत को खुश रखना चाहते हैं लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर यह हर समय संभव नहीं है लेकिन मैं अपनी तरफ से यह वादा कर सकता हूं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहे हैं और हम अपना 200 प्रतिशत देने जा रहे हैं ताकि देशवासियों को खुशी दे सकें.’’

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट – 20- 24 जून (हेडिंग्ले, लीड्स)
दूसरा टेस्ट – 2-6 जुलाई (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट – 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स, लंदन)
चौथा टेस्ट – 23- 27 जुलाई (एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई- 04 अगस्त (केनिंग्टन ओवल, लंदन)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version