IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, दोहरे शतक का मचाया धमाल
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाबाद दोहरा शतक के दम पर भारत ने शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए. जायसवाल 207 रन बनाकर नॉटआउट हैं.
By Vaibhaw Vikram | February 3, 2024 10:48 AM
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाबाद दोहरा शतक के दम पर भारत ने शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए. जायसवाल 207 रन बनाकर नॉटआउट हैं. दूसरी छोर पर कुलदीप यादव हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत को पहला झटका 40 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा. कप्तान 41 गेंद पर 14 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर कैच आउट हो गए. जायसवाल की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने 103 ओवर में 381 रन जुटाए. बायें हाथ के 22 वर्षीय बल्लेबाज जायसवाल ने सुबह 89 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 62 गेंद खेलकर अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया. खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जायसवाल ने शोएब बशीर की गेंद पर चौका जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया.
जायसवाल ने पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं पर अपने टेस्ट पदार्पण में 171 रन बनाये थे. उनके साथ दूसरे छोर पर पदार्पण कर रहे रजत पाटीदार आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज थे. उन्होंने अपने डेब्यू में 72 गेंद पर 32 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके आए.
टेस्ट में भारत के लिए 200 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
21 वर्ष 35 दिन विनोद कांबली 224 बनाम इंग्लैंड मुंबई डब्ल्यूएस 1993
21 वर्ष 55 दिन विनोद कांबली 227 बनाम जिम दिल्ली 1993
21 वर्ष 283 दिन एस गावस्कर 220 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
22 वर्ष 37 दिन यशस्वी जायसवाल 209 बनाम इंग्लैंड विजाग 2024
टेस्ट में भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा दोहरा शतक
239 एस गांगुली बनाम पाक बेंगलुरु 2007
227 विनोद कांबली बनाम जिम दिल्ली 1993
224 विनोद कांबली बनाम इंग्लैंड मुंबई डब्ल्यूएस 1993