‘विराट तभी खेलेंगे…’, कोहली की टेस्ट टीम में वापसी पर आया बड़ा अपडेट

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए विराट कोहली की वापसी पर कोई अपडेट नहीं आया है. हालांकि विराट कोहली उनकी योजनाओं के बारे में जल्द से जल्द बात करने पर विचार कर रहे हैं.

By Vaibhaw Vikram | February 4, 2024 8:26 AM
an image

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम, दूसरे टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम की ओर से दूसरे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए. वहीं दूसरी तरह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी पर सवाल उठ रहे हैं. ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है की विराट कोहली टीम में जुड़ेंगे या नहीं. हालांकि विराट कोहली उनकी योजनाओं के बारे में जल्द से जल्द बात करने पर विचार कर रहे हैं. कोहली इस समय देश से बाहर हैं और यह समझा जा रहा है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर या बीसीसीआई के अधिकारी उनसे बात करेंगे ताकि स्पष्ट हो सके कि कोहली टीम में वापसी के की स्थिति में हैं या नहीं.

Also Read: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर दूसरी बार गूंजेगी किलकारी? एबी डिविलियर्स ने किया बड़ा खुलासा
कोहली ने ब्रेक लेकर बिल्कुल सही काम किया: डिविलियर्स

कोहली ने निजी  कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से छुट्टी ले ली थी. मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि विराट के लिए परिवार सबसे पहले आता है और विराट तभी खेलेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह खेलने की स्थिति में हैं.’ कोहली के टेस्ट से बाहर होने का निजी कारण उनके दूसरे बच्चे का आगमन है, जैसा कि उनके करीबी दोस्त और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पूर्व साथी एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया. डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ने ब्रेक लेकर बिल्कुल सही काम किया है.

Also Read: IND vs ENG: बुमराह ने लगाया विकेट का ‘सिक्सर’, इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमटी
डिविलियर्स ने कोहली को लेकर किया खुलासा

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल में विराट कोहली से हुई बातचीत का खुलासा किया. एबी ने बताया विराट कोहली ठीक हैं और अपने परिवार के साथ हैं. यही कारण है कि वो शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो किसी भी चीज की पुष्टि नहीं करेंगे. मैं विराट की वापसी का इंतजार कर रहा हूं.

गिल और श्रेयस अय्यर पर मंडराया खतरा

टेस्ट मुकाबलों में लगातार फॉर्म से बाहर चल रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर अब तीसरे मुकाबले में टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. यदि दोनों बल्लेबाज दूसरे मुकाबले के दूसरी पारी में रन नहीं बनाते हैं तो संभावना जताई जा रही है कि उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाएगा.  यदि वे ऐसा करने में सफाल नहीं हो पाते हैं, तो दोनों में से किसी एक खिलाड़ी की जगह पर केएल राहुल को मौका मिल सकता है राहुल क्वाड्रिसेप्स चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए लेकिन खबर है कि बेंगलुरू का यह खिलाड़ी 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले अगले मैच में प्लेइंग 11 में वापसी कर सकता है.

Also Read: अफगानिस्तान के बाद इस टीम को ट्रेनिंग में मदद कर सकता है BCCI
अय्यर और गिल का प्रदर्शन टेस्ट में काफी खराब

अय्यर और गिल दोनों ने अपनी पिछली नौ टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है और उन दोनों के लिए समय समाप्त होता जा रहा है क्योंकि रेड हॉट सरफराज खान डग-आउट में बैठे हैं और राहुल की क्वाड्रिसेप्स समस्या हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होती जा रही है. ऐसे में केएल राहुल दोनों  में से किसी एक खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं.

Also Read: पैरा-एथलीट सुवर्णा राज ने इंडिगो के क्रू मेंबर पर लगाया ‘दुर्व्यवहार’ का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version