गंभीर ने भी माना, रोहित-कोहली के बिना मुश्किल होगा इंग्लैंड दौरा

India vs England: भारत को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के समापन के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. वहां टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज भी खेलनी है, लेकिन टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं दिखेंगे. दोनों ने दौरे से पहले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया है. अब मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी माना कि दोनों के बिना दौरा मुश्किल हो सकता है.

By AmleshNandan Sinha | May 23, 2025 8:11 PM
an image

India vs England: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्वीकार किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी लेकिन कहा कि टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास ने दूसरे खिलाड़ियों के लिये आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने का मौका बनाया है. रोहित और विराट ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों ने अगले महीने पांच टेस्ट के इंग्लैंड दौरे से पहले यह घोषणा की. गंभीर ने सीएनएन न्यूज 18 से कहा, ‘मेरा मानना है कि आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह व्यक्तिगत फैसला है. किसी और को हक नहीं है. कोच हो, चयनकर्ता या देश में कोई और. Gambhir also admitted England tour will be difficult without Rohit and Kohli

संन्यास लेने का फैसला हमेशा व्यक्तिगत होता है

गंभीर ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘क्या किसी को किसी को भी यह बताने का अधिकार है कि उसे कब संन्यास लेना है और कब नहीं. यह खुद का फैसला होता है .’ दोनों के जाने के बाद भारत को नये टेस्ट कप्तान की जरूरत भी होगी और गंभीर ने स्वीकार किया कि इन दोनों की जगह लेना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘हम अपने दो सबसे सीनियर अनुभवी खिलाड़ियों के बिना जायेंगे. कई बार मुझे लगता है कि यह दूसरे खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका भी है.’

बुमराह को भी गंभीर ने किया याद

गंभीर ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत से इसकी तुलना की जो जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मिली थी. उन्होंने कहा, ‘यह कठिन होगा लेकिन ऐसे खिलाड़ी होंगे जो जिम्मेदारी लेने को तैयार होंगे. यह सवाल मुझे चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भी पूछा गया था.’ गंभीर ने कहा, ‘जब जसप्रीत बुमराह नहीं था तब भी मैने यही बात कही थी. किसी के नहीं होने से दूसरे खिलाड़ी को कुछ खास करने का मौका मिलता है. उम्मीद है कि ऐसे खिलाड़ी होंगे जो इस मौके का इंतजार कर रहे होंगे.’

अब केवल वनडे में नजर आएंगे रोहित-कोहली

विराट और रोहित एक दिवसीय क्रिकेट खेलते रहेंगे. यह पूछने पर कि क्या दोनों 2027 वनडे विश्व कप की टीम में होंगे, गंभीर ने कहा, ‘अभी उसमें काफी समय है. उससे पहले टी20 विश्व कप होना है. यह बड़ा टूर्नामेंट है जो फरवरी मार्च में भारत में होगा. अभी पूरा फोकस उसी पर है.’ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक के बाद एक आईपीएल सीजन के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ने टी20 से संन्यास ले लिया था. अब दोनों केवल वनडे में खेलते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें…

‘मुझे पता है…’, साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे से पहले भरी हुंकार, इसके लिए जमकर बहा रहे पसीना

बीच IPL 2025 पंजाब किंग्स को लेकर चंडीगढ़ कोर्ट पहुंचीं प्रीति जिंटा, बिजनेस पार्टनर मचा दिया बवाल

WTC 2025 Final के लिए अंपायर और अधिकारियों की हुई घोषणा, ICC ने भारत से इन्हें दिया मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version