India vs England: ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम की आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली सीरीज में दोहरी भूमिका निभाएंगे. वह न केवल विकेटकीपर के लिए भारत की नंबर 1 पसंद हैं, बल्कि टीम के उप-कप्तान भी हैं. हालांकि, पंत का हालिया फॉर्म बहुत बढ़िया नहीं रहा है. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपने आखिरी मैच में शतक को छोड़कर, पंत अच्छे फॉर्म में नहीं थे. शायद जलवायु और प्रारूप में बदलाव पंत के लिए फायदेमंद हो सकता है। पंत ने इंग्लैंड में ट्रेनिंग शुरू कर दी है और सोमवार को उन्हें चोट लग गई थी. India vs England Rishabh Pant injured his hand during practice Team India in tension
बर्फ की थैली लगाकर बांधी गई पट्टी
रिपोर्ट के अनुसार, पंत ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान थ्रो डाउन लिया, स्पिनरों का सामना किया और फिर तेज गेंदबाजों का सामना किया. भारतीय कोच गौतम गंभीर ने भी सेशन के बीच में उन्हें इनपुट दिए. रेवस्पोर्ट्स डॉट इन की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इसके बाद चिंता का एकमात्र क्षण आया. एक गेंद पंत के बाएं हाथ पर लगी. वह मुंह बनाकर तुरंत बाहर आए और टीम के डॉक्टर बर्फ की थैली लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पट्टी बांधी गई और आधे घंटे तक पंत आराम करते रहे.’ बाद में जब उनसे चोट के बारे में पूछा गया तो पंत ने कहा, ‘सब ठीक है.’
रोहित, विराट और अश्विन की खलेगी कमी
पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने सोमवार को शुभमन-गिल की अगुआई वाली टीम को इंग्लैंड के सफल दौरे के लिए वहां की परिस्थितियों के अनुकूल प्रदर्शन करने की सलाह दी जबकि माइकल वॉन का मानना है कि पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला मेहमान टीम के लिए ‘कुछ विशेष’ की शुरुआत हो सकती है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारत संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दौरे वाली टीम में नहीं चुना गया. चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि टीम को जीत दिलाने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को योगदान देना होगा. पुजारा ने कहा, ‘इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम को जल्दी से जल्दी वहां की परिस्थितियों के अनुसार खेलना होगा. इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाजी और टीम की गतिशीलता को समझने वाले व्यक्ति के रूप में मेरा मानना है कि अनुशासन, धैर्य और एक-दूसरे का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण हैं.’
इंग्लैंड की परिस्थितियों से होना होगा वाकिफ
पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी यही राय व्यक्त की. नेहरा ने कहा, ‘मेरे लिए इंग्लैंड का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन यह बहुत मजेदार भी होता है. परिस्थितियों के अनुकूल ढलना सबसे महत्वपूर्ण होगा और मुझे यकीन है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने में सक्षम हैं. गेंदबाजी के लिहाज से हमारे पास अनुभव और स्थिरता है.’ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि भारतीय जितनी जल्दी परिस्थितियों के अनुकूल ढलेंगे, उनके लिए उतना ही बेहतर होगा. उन्होंने कहा, ‘भारत की नई टीम को इंग्लैंड में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, लेकिन एक ऑलराउंडर के तौर पर मैं जानता हूं कि अनुकूलनशीलता महत्वपूर्ण है. गिल का नेतृत्व, पंत की ऊर्जा और भारत की युवा प्रतिभा को आगे आना होगा.’
ये भी पढ़ें…
ऑस्ट्रेलियाई टीम को नहीं मिली लॉर्ड्स में प्रवेश की अनुमति, हो गया बड़ा विवाद
WTC Final: इन खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को ललकार रहा दक्षिण अफ्रीका, देखें प्रोफाइल