तीसरे मैच में पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे में शानदार फार्म में रहे थे, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनका बल्ला शांत ही रहा है. वहीं ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि, तीसरे टी20 में इन दोनों युवा बल्लेबाजों में से किसी एक को बाहर बैठना होगा तो इस बार पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है. साथ ही दूसरा फैसला कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के बीच किसी एक को टीम में जगह देने पर होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने 2012 के बाद से भारत के सरजमीं पर एक भी टी20 सीरीज नहीं जीती है. कीवी टीम सीरीज जीतकर इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी. वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज भी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारत संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी
Also Read: IND vs NZ: 24 सीरीज में लगातार जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया, टॉप ऑर्डर से बड़ी उम्मीदें
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर