मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 के दौरान आसमान साफ रहेगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन तापमान 22 डिग्री के आसपास रहेगा जो शाम को 14 डिग्री तक गिर जायेगा. आद्रता 70 फीसदी के आसपास रहेगी. वहीं मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि मैच में ओस की भूमिका अहम होगी.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी के अनुकूल है. वहीं इस पिच पर स्पिन गेंदबाज ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 है. यह एक कम स्कोर वाला मैच हो सकता है.
Also Read: IND vs NZ 3rd T20: मैच से पहले सचिन तेंदुलकर करेंगे U19 महिला टीम का सम्मान, स्टेडियम में होगा भव्य समारोह
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के अबतक के दोनों मैचों में मेहमान टीम का पलड़ा भारी नजर आया है. वहीं भारतीय टीम संघर्ष करती दिखी है. कीवी टीम ने पहला मुकाबला 21 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में इस टीम ने महज 99 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम को लक्ष्य हासिल करने में पसीने छुड़ा दिए थे. बता दें कि दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 24 टी20 मैच खेले हैं जिसमें भारत ने 13 और कीवी ने 10 जीते हैं. भारत ने नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी आखिरी टी20 सीरीज 1-0 से जीती थी.