कल रांची पहुंचेंगी टीमें, 26 को करेंगी अभ्यास
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में मंगलवार 24 जनवरी को खेलेगी. इसके अगले दिन यानी 25 जनवरी को दोनों टीमें 4.30 बजे चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचेंगी. टीमों के ठहरने का प्रबंध होटल रेडिशन ब्लू में किया गया है. 26 जनवरी को दोनों टीमें अलग-अलग सत्र में (दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक) अभ्यास करेंगी.
Also Read: IND vs NZ ODI Live Score: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, शुभमन गिल 112 रन बनाकर आउट, IND 267/2 (34)
मैच के टिकटों के दाम
विंग ए
लोअर टियर-1300
अपर टियर-1000
विंग बी
लोअर टियर-1800
अपर टियर-1400
विंग सी
लोअर टियर-1300
अपर टियर-1000
विंग डी
लोअर टियर-1700
स्पाइस बॉक्स-1600
अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ)
प्रीमियम टैरेस-2200
प्रेसिडेंट एनक्लोजर-10000 (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट बॉक्स-4500 (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट लाउंज-8000 (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
एमएस धौनी पवेलियन (साउथ)
लग्जरी पार्लर ईस्ट-6000 (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
Also Read: IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर वनडे के लिए भारत-न्यूजीलैंड टीमें कर सकती हैं ये बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग XI
भारत-न्यूजीलैंड टी20 का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जेएससीए स्टेडियम रांची में शुक्रवार को खेला जायेगा.
पहला टी20 : 27 जनवरी 2023 – रांची.
दूसरा टी20 : 29 जनवरी 2023 – लखनऊ.
तीसरा टी20 : 01 फरवरी 2023 – अहमदाबाद.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार