भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम पूरी तरह हावी रही है. भारत ने इस दौरान 10 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 3 जीत आयी हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. वहीं इस मैच से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना चोट के चलते यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगी. बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-बी में है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान मैच?
भारत-पाकिस्तान मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी.
Also Read: Women’s T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका, स्मृति मंधाना बाहर
भारत संभावित प्लेइंग XI
यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव और शिखा पांडे
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI
सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, निदा डार, आयशा नसीम, सदफ शमास, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर और नाशरा संधू