दूरदर्शन पर 7 भाषाओं में टेलीकास्ट होगा भारत-वेस्टइंडीज लाइव मैच
दूरदर्शन ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी कि भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे और टी20 सीरीज के मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. कुल 7 भाषाओं में मैच प्रसारित किए जाएंगे. हिंदी-अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और बांग्ला भाषाओं में भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के मुकाबले का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. साथ ही दूरदर्शन पर फैंस बिना किसी सब्सक्रिप्शन के लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. हालांकि, दूरदर्शन के अलावा भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैन कोड पर भी होगी, लेकिन इसके लिए पैसे देने होंगे.
बता दें कि 12 जुलाई से भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. हालांकि, डीडी स्पोर्ट्स इस टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण नहीं करेगा. दूरदर्शन ने सिर्फ वनडे और टी20 सीरीज के लिए जानकारी दी है. इसके बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी. वनडे सीरीज का आखिरी मैच 1 अगस्त को होगा. वहीं 5 मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त तक खेली जाएगी.
कब शुरू होंगे मुकाबले?
वेस्टइंडीज में होने वाले वनडे सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयनुसार शाम को 7 बजे से शुरू होंगे. टी20 सीरीज के सभी पांचों मैच रात को 8 बजे (भारतीय समयनुसार) से खेले जाएंगे.
वेस्टइंडीज में टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
Also Read: IND vs WI: रवींद्र जडेजा तोड़ सकते हैं कपिल देव और अनिल कुंबले का बड़ा वनडे रिकॉर्ड