कैसे चौथा टी20I जीतेगा भारत, हरमनप्रीत और शेफाली पर निगाहें

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार रात 11 बजे खेला जाएगा. भारत इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन ओवल में तीसरे टी20 में मिली हार ने टीम की कुछ कमजोरियों को उजागर कर दिया है. अगर भारत को यह सीरीज अपने नाम करनी है

By Aditya Kumar Varshney | July 8, 2025 7:35 PM
an image

India Woman Vs England Woman T20I Series: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार रात 11 बजे खेला जाएगा. भारत इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन ओवल में तीसरे टी20 में मिली हार ने टीम की कुछ कमजोरियों को उजागर कर दिया है. अगर भारत को यह सीरीज अपने नाम करनी है, तो कप्तान हरमनप्रीत कौर और आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को आगे आकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

तीसरे मैच में भले ही शेफाली ने 25 गेंदों में 47 रन और हरमनप्रीत ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाए हों, लेकिन दोनों अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं. इससे पहले के दो मैचों में शेफाली 20 और 3 रन ही बना सकीं थीं. करीब आठ महीने बाद टीम में वापसी करने वाली शेफाली के लिए यह मुकाबला खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. वहीं हरमनप्रीत भी पहले मैच में नहीं खेल पाई थीं और दूसरे मैच में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गई थीं. ऐसे में टीम को अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

स्पिन गेंदबाजों का जलवा, मगर समर्थन की जरूरत

अब तक भारत की गेंदबाज़ी में स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एन श्री चरणी ने 8 विकेट, दीप्ति शर्मा ने 6 और अरुंधति रेड्डी ने 4 विकेट लिए हैं. लेकिन टीम को बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव और ऑलराउंडर अमनजोत कौर से अधिक योगदान की उम्मीद होगी ताकि इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी को रोका जा सके.

दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी बराबरी की पूरी कोशिश करेगी. तीसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले और डैनी व्याट-हॉज ने अर्धशतक जड़कर भारत को जीत से दूर रखा था. कप्तान टैमी ब्यूमोंट की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम एक बार फिर मजबूती से मैदान में उतरेगी.

अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो वह एक मैच बाकी रहते हुए सीरीज अपने नाम कर लेगा. लेकिन इसके लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित और सामूहिक प्रयास जरूरी होंगे.

संभावित टीमें:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, शुचि उपाध्याय, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
इंग्लैंड: टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एम अर्लट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स, पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंग, माइया बाउचियर.

ये भी पढ़ें

46 मैचों का हिस्सा रहे इस अंपायर का हुआ निधन, ICC ने जताया शोक

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज, इस भारतीय का नाम टॉप 5 में

ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर भारत ने रचा इतिहास, अलग मैदानों पर इतने मैच जीत हासिल किया पहला स्थान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version