ऋषभ पंत की चालाकी से भारत ने जीता था T20 World Cup 2024, रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा
T20 World Cup 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चालाकी के कारण फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता है. उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर इस बात का खुलासा किया.
By AmleshNandan Sinha | October 6, 2024 8:26 PM
T20 World Cup 2024: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत का श्रेय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देते हुए कहा कि हमने फाइनल में पंत की चालाकी से दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. वह फाइनल अब भी फैंस के जेहन में ताजा है. चाहे सूर्यकुमार यादव का कैच हो, या डेथ ओवर में पेसरों की शानदार गेंदबाजी हो. इसके बाद विराट कोहली का शानदार अर्धशतक, ऐसे कई कारक हैं, जिन्होंने भारत को खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराने में मदद की. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि जिसने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई, वह पंत की चालाकी थी.
Captain Rohit Sharma revealed the untold story of Rishabh Pant when India needed to defend 30 runs in 30 balls. Two Brothers ! 🥺❤️ pic.twitter.com/EmqIrrCFb3
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बीच में चीजों को धीमा करने के लिए एक शानदार चाल सोची, जिससे भारत को दक्षिण अफ्रीका को हराने में मदद मिली. रोहित ने कहा, ‘जब दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, उससे ठीक पहले एक छोटा ब्रेक था. पंत ने खेल को रोकने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किया. उनके घुटने में चोट थी, इसलिए उन्होंने अपने घुटने पर टेप लगा लिया. जिससे खेल को धीमा करने में मदद मिली. क्योंकि खेल तेज गति से आगे बढ़ रहा था और उस समय, एक बल्लेबाज बस यही चाहता था कि गेंद जल्दी फेंकी जाए. लेकिन हमें लय तोड़नी थी.
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘जब मैं फील्ड सेट कर रहा था और गेंदबाजों से बात कर रहा था, अचानक मैंने देखा कि पंत जमीन पर गिर गया. फिजियोथेरेपिस्ट आ गया था और उसके घुटने पर टेप लगा रहा था. क्लासेन मैच के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहा था. मैं यह नहीं कह रहा कि यह एकमात्र कारण है, लेकिन यह उनमें से एक हो सकता है. पंत साहब ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किया और चीजें हमारे पक्ष में हो गईं.’ रोहित ने आगे बताया, ‘ब्रेक के बाद हार्दिक पंड्या ने खतरनाक हेनरिक क्लासेन को आउट करके भारतीय टीम को फिर से बढ़त दिलाई. हालांकि डेविड मिलर ने भी टीम से खिताब छीनने की कोशिश की. लेकिन आखिरी 2-3 ओवरों में दबाव दक्षिण अफ्रीका पर था और भारत ने इस स्थिति का फायदा उठाया.’
टीम इंडिया को टी20 कप्तान की तलाश
यह वर्ल्ड कप भारत के लिए बेहद खास था. फैंस के लिए एक ओर जहां वर्ल्ड कप जीतने की खुशी थी, वहीं दूसरी ओर, तीन दिग्गज क्रिकेटरों ने इस प्रारूप को अलविदा कह दिया. सबसे पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी. उसके बाद प्रेजेंटेंशन में रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. ट्रॉफी जीतने के दूसरे दिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 आई से संन्यास की घोषणा कर दी. बीसीसीआई अब तक भारत के लिए एक टी20 कप्तान नहीं खोज पाया है. गौतम गंभीर एक कोच के रूप में लगातार सूर्यकुमार यादव को मौका दे रहे हैं और वह कामयाब भी हो रहे हैं. अब भी यह देखना बाकी है कि टी20 में भारत का कप्तान कौन होगा.