तिरुपति बालाजी पहुंचे रोहित शर्मा
फ्लोरिडा में चल रहे भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. एशिया कप को देखते हुए उन्हें आराम मिला हुआ है. ऐसे में रोहित शर्मा आगामी आईसीसी इवेंट शुरु होने से पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर पहुंचे. जहां उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान का आर्शीवाद लिया. रोहित की परिवार सहित दर्शन करने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में भारतीय कप्तान को अपनी पत्नि और बेटी सहित मंदिर की ओर जाते देखा जा सकता है. रोहित को देखकर वहां फैंस की भीड़ भी उमड़ पड़ी. वहीं फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
फैंस ने की विराट कोहली से तुलना
वहीं कुछ फैंस रोहित के तिरुपति बालाजी में दर्शन करने पर उनकी तुलना विराट कोहली से कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए फैंस ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली की नकल कर रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा संग उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे थे. कोहली ने अपनी खराब फार्म के दिनों में कई मंदिरों के दर्शन किए थे. इस बीच कोहली नीम करोली बाबा, वृंदावन बांके बिहारी और उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए थे. इसके बाद उन्होंने वापिस फार्म में लौटकर एक के बाद एक क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक जमाए. अब रोहित शर्मा तिरूपती बालाजी मंदिर पहुंचकर आर्शीवाद लिया. वहीं, सभी को यह उम्मीद भी है कि एशिया कप में उनके बल्लों से रन निकलेंगे.
रोहित शर्मा की कप्तानी की होगी परीक्षा
भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप में आयोजन होना है. घरेलू मैदान पर क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा से वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं, जिसे लेकर उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनकी कड़ी परीक्षा होनी है.
Also Read: Asia Cup History: जिद और गुस्सा… ऐसे हुई थी एशिया कप की शुरुआत, भारत को मिला था पाकिस्तान का साथ