भारतीय मूल के वो आठ खिलाड़ी जो खेल रहे हैं दूसरे देश से

क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो भारतीय मूल हैं मगर दूसरी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तरफ से खेलते हैं. चलिए ऐसे आठ खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो भारतीय मूल के होंने के बाद भी दूसरी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को सेवा दे रहे हैं.

By Vaibhaw Vikram | November 17, 2023 1:13 PM
an image

न्यूजीलैंड टीम के लेग स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी भारतीय मूल के हैं. न्यूजीलैंड में बस जानें की वजह से ये न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तरफ से खेलने के लिए उतरते हैं.

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले केशव महाराज एक कुशल बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं और ये भी भारतीय मूल के हैं. बल्लेबाजी एक दौरान ये जिस बल्ले का प्रयोग करते हैं, उस बल्ले पर ओम लिखा होता है. ये बजरंग बली के भक्त हैं.

न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का एक अभिन्न अंग, रचिन रवींद्र मैदान पर अपनी हरफनमौला क्षमताओं के लिए पहचाने जाते हैं. विश्व कप के दौरान इनकी बल्लेबाजी कमाल की रही. नाम से हीं आपको ये ज्ञात हो रहा होगा की ये भारतीय मूल के हैं.

दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख बल्लेबाज हाशिम अमला भी भारतीय मूल के हैं.

इंग्लैंड के लंदन में जन्मे रवि बोपारा ने बल्ले और गेंद दोनों से दक्षता दिखाते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ये भी भारतीय मूल के हैं.

वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी, शिवनारायण चंद्रपॉल टीम के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक हैं, जो लगातार उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हैं. ये भी भारतीय मूल से तालुकात रखते हैं.

अपनी मिस्ट्री स्पिन के लिए प्रसिद्ध, सुनील नरेन ने खेल के विभिन्न प्रारूपों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है. ये एक भरटीऑय मूल के खिलाड़ी हैं. बात दें, भारत के सफल कप्तान एमएस धोनी ने अपने करियर इन्हें केवल एक चौका जड़ा है.

विक्रमजीत सिंह भारतीय मूल के हैं पर 2019 से वो नीदरलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को अपनी सेवा दे रहे हैं. विक्रमजीत सिंह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version