विकेटकीपिंग छोड़ सकते हैं ऋषभ पंत
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि पंत सीधे विकेटकीपिंग करना शुरू कर देंगे यह कहना अभी काफी मुश्किल है. पंत की वापसी की रफ्तार शानदार है. पर ये कहना अभी काफी मुश्किल होगा कि वह सीधा विकेटकीपिंग शुरू कर देंगे. बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बताया कि ऋषभ पंत को मैदान पर वापस लौटने और विकेटकीपिंग शुरू करने में अभी 3 से 6 महीने का वक्त लग सकता है. अभी हम इस पर पक्का कुछ नहीं कह सकते हैं. हमें इसे धीरे-धीरे लेना होगा. पंत अभी काफी युवा हैं और उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए काफी वक्त है. ऐसे में उनकी वापसी को देखते हुए विकेटकीपिंग के लिए वह जल्दबाजी नहीं कर सकता है.
वर्ल्ड कप में पंत की वापसी कराना चाहता है बोर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत की वापसी क्रिकेट वर्ल्ड कप तक कराना चाहता है. पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं ऐसे में वह वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं यह कहना अभी संभव नहीं है. आपको बता दें कि पंत चोट के कारण ही आईपीएल 2023 में एक्शन में नजर नहीं आए थे. पंत साल 2024 में अब आईपीएल में एक्शन में नजर आएंगे.
Also Read: IND vs WI: इस युवा स्टार के साथ वेस्टइंडीज पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर