होटल में ‘कैद’ हुई टीम इंडिया, बर्मिंघम में संदिग्ध पैकेट मिलने से मची हलचल

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबैस्टन में खेला जाएगा. पहला टेस्ट लीड्स में हुआ था, जहां भारत को 5 विकेट से हार मिली थी. बर्मिंघम में टीम होटल के पास संदिग्ध पैकेट मिलने पर खिलाड़ियों को बाहर निकलने से रोका गया है.

By Anant Narayan Shukla | July 2, 2025 11:26 AM
an image

IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम इन दिनों टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया, जहां भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मेन इन ब्लू को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमें 2 जुलाई से एजबैस्टन में दूसरे मुकाबले में भिड़ेंगी. हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को संकट का सामना करना पड़ा है. भारतीय क्रिकेट टीम बर्मिंघम के जिस मुख्य इलाके में ठहरी है वहां पास के सेंटेनरी स्क्वायर में संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद टीम के सदस्यों को बाहर निकलने से मना किया गया है. 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को पुष्टि की कि बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद खिलाड़ियों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. भारतीय क्रिकेटर आमतौर पर टीम होटल के नजदीक इलाकों में घूमते हैं और दूसरे टेस्ट से पहले वे अक्सर ब्रॉड स्ट्रीट पर जाते थे.

बर्मिंघम पुलिस ने दी जानकारी

कप्तान शुभमन गिल सहित कुल आठ खिलाड़ियों ने मंगलवार को एजबेस्टन में अभ्यास किया जबकि टीम के 10 अन्य सदस्यों ने विश्राम किया. बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस की ओर से ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा गया, ‘‘हमने बर्मिंघम सिटी सेंटर के सेंटेनरी स्क्वायर के आसपास घेरा बना रखा है और हम एक संदिग्ध पैकेट की जांच कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें दोपहर तीन बजे से ठीक पहले इसकी जानकारी मिली थी. एहतियात के तौर पर कई इमारतों को खाली करा लिया गया है, जबकि इसकी जांच की जा रही है. कृपया उस इलाके में जाने से बचें.’’ पुलिस ने हालांकि एक घंटे के बाद सुरक्षा घेरा हटा लिया.

वापसी की राह पर लौटना चाहेगी टीम इंडिया

पहला टेस्ट हारने के बाद भारत को सीरीज में वापसी करने के लिए यह मैच काफी अहम है. कप्तान शुभमन गिल को इस मैदान पर दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. पहला तो इस मैदान पर भारत आज तक खेले गए 8 मैचों में कभी जीत नहीं पाया है. दूसरा भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर संदेह. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान गिल ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘बुमराह भाई निश्चित रूप से उपलब्ध हैं. हम सही संयोजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं, जहां हम 20 विकेट ले सकें और इस तरह के विकेटों पर रन भी बना सकें. हम आज विकेट को देखने के बाद अंतिम संयोजन पर फैसला करेंगे. हमारी प्राथमिकता 20 विकेट लेना है और हम उसी के अनुसार संयोजन तैयार करेंगे.’’ 

इन्हें भी पढ़ें:-

मोहम्मद शमी को लगा बहुत बड़ा झटका, हसीन जहां को गुजारा भत्ता के रूप में देनी होगी मोटी रकम

बुमराह से नहीं पड़ता कोई फर्क, ऋषभ पंत के फैन हैं इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स

पिच पर खड़ा होगा रनों का पहाड़ या विकेट की लगेगी झड़ी, एजबेस्टन का पिच रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version