U19 Asia Cup: भारत की बेटियों ने बांग्लादेश से हिसाब बराबर कर लिया है. दुबई में पुरुष टीम के हार का बदला महिलाओं की अंडर 19 टीम ने एक महीने के अंदर में ही ले लिया है. कुआलालंपुर में अंडर 19 एशिया कप के मुकाबले में भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ठहर नहीं सका और खिताबी मुकाबले में भारत ने 41 रन से जीत दर्ज की.
फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. भारत की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही. वीमेन टीम के पांच विकेट 84 रन पर ही गिर गए थे. ओपनर गोंगडी तृषा के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. उसके पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. लेकिन तृषा के शानदार अर्द्धशतक (52 रन) की बदौलत भारत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाने में सफल रहा. बांग्लादेश की फरजाना एस्मिन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 4 विकेट लिए.
𝗕𝗢𝗪 𝗗𝗢𝗪𝗡 𝗧𝗢 𝗧𝗛𝗘 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦! 🏆
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 22, 2024
Presenting the winners of the inaugural edition of the #ACCWomensU19AsiaCup 2024 – India Women U19! 🇮🇳#ACC #INDWvsBANW pic.twitter.com/W7FGXyQDfE
इंडियन गेंदबाजों ने तहस-नहस की बांग्लादेश की पारी
भारत की गेंदबाजों को आज जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं था. उन्होंने अपनी गेंदों से बांग्लादेश की पूरी पारी तहस-नहस कर दी. यहां तक कि उसके 9 बल्लेबाज 8 रन से ज्यादा नहीं बना सके. ओपनर फहमिदा चोया (18 रन) और तीसरे नंबर पर उतरी जुऐरिया फेरदौस के 22 रनों की बदौलत केवल 76 रन बना सका. भारत की तरफ से आयुषी शुक्ला सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 3 विकेट लिए. उनके अलावा पूर्णिका सिसोदिया और सोनम यादव ने 2-2 विकेट लिए. जोशिता ने भी 1 विकेट लिया जबकि दो बल्लेबाज रनआउट हुए.
तृषा की जुझारु पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शने करने के तृषा को ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. पिछले महीने ही बांग्लादेश की अंडर 19 पुरुष टीम ने भारत को खिताबी मुकाबले में 59 रनों से हराया था. अब महिलाओं ने उसी टीम को हराकर हिसाब बराबर कर दिया है.
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा एक और इतिहास, टूट गया 25 साल पुराना रिकॉर्ड
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो