ट्राई नेशन सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान हरमनप्रीत की वापसी, इन तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Indian Women's Cricket Team: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर श्रीलंका में होने वाली वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगी. जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया था, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर कप्तानी संभालेंगी. इस टूर्नामेंट के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी.

By Anant Narayan Shukla | April 8, 2025 1:39 PM
an image

Indian Women’s Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. वह इस महीने के अंत में श्रीलंका में शुरू हो रही एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगी. जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान उन्हें आराम दिया गया था, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर टीम की अगुवाई को तैयार हैं. बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उपकप्तान बनाया गया है.

हरमनप्रीत कौर को इससे पहले दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी. उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें गर्दन में भी चोट लगी थी. हालांकि, उन्होंने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग में शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस की कप्तानी में टीम को खिताब दिलाया.

यह त्रिकोणीय टूर्नामेंट श्रीलंका, भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होंगे. टूर्नामेंट 27 अप्रैल से शुरू होकर 11 मई तक चलेगा. भारत अपना पहला मुकाबला 27 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा. डबल राउंड रोबिन फॉर्मेट में हर टीम चार-चार मैच खेलेगी और अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें 11 मई को फाइनल में भिड़ेंगी. Indian Women’s Team for Tri Nation Series.

तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और टिटास साधु को चोट के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है. रेणुका पिछले कुछ समय से पीठ दर्द से जूझ रही हैं, वहीं टिटास भी फिट नहीं हैं. इस बार टीम में काशवी गौतम, श्री चरणी और शुचि उपाध्याय को भी शामिल किया गया है. ये तीनों खिलाड़ी अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेली हैं.

रेणुका सिंह को भी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था, लेकिन उससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था. उनकी गैरमौजूदगी में गेंदबाजी यूनिट को कुछ नए चेहरों के भरोसे मैदान में उतरना होगा. टीम में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा, जिससे उम्मीद है कि भारत इस त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करेगा.

ट्राई नेशन सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय.

राजनीत में नई पारी का आगाज, भाजपा में शामिल होंगे भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव

‘पापा से डर…’, एमएस धोनी ने सुनाया वो किस्सा, जिससे उनमें आई ये बड़ी क्वालिटी

बदली-बदली सी है RCB, सबको घर में घुस के दे रही शिकस्त, दोहरा दिया 13 साल पुराना रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version