INDvsAUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने पहली पारी में ‘ब्लंडर’ के बाद जबरदस्त वापसी की. भारत ने खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट कर दिया. उसके बाद अपनी दूसरी पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक की बदौलत 6 विकेट खोकर 487 रन का भारी स्कोर बना दिया. विराट का शतक होते ही भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी. भारत को पहली पारी में 46 रन की लीड मिली थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया इससे पहले कि अंगड़ाई लेता बुमराह ने तीन कंगारुओं को ढेर कर दिया.
जस्सी जैसा कोई नहीं
भारत के 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुमराह कहर बन कर टूटे. बुमराह ने इस मैच में अपना डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी को एलबीडब्लू कर दिया. मार्नस लाबुशेन की जगह नाइट वाचमैन के रूप में उतरे पैट कमिंस ने बचे खुचे ओवर निकालने की कोशिश की लेकिन सिराज ने भी कप्तान का सीना चौड़ा करते हुए कमिंस को चलता कर दिया. कमिंस को स्लिप में कोहली ने लपका. लेकिन दिन का गोल्डन बॉल दिन का सबसे आखिरी गेंद पर आया. बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को भी विकेट के सामने पकड़ लिया और डीआरएस के बावजूद लाबुशेन को पवेलियन लौटना पड़ा. दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया 4.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 12 रन बना चुका है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 522 रन और बनाने हैं और उसके 7 विकेट शेष हैं. अभी दो दिन का खेल बाकी है.
Jasprit Bumrah 🤝 Mohd. Siraj!
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
Two early wickets for #TeamIndia as Nathan McSweeney & Pat Cummins depart.
Live – https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND | @Jaspritbumrah93 | @mdsirajofficial pic.twitter.com/v8KsJqJxO0
युवा यशस्वी का शानदार शतक
इससे पहले तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारत की सलामी जोड़ी ने बैटिंग शुरू की तो ऐसा लगा ही नहीं कि कोई अवरोध आया था. यशस्वी जायसवाल अपने कल के स्कोर 90 रन से आगे बढ़कर शतक लगाया. यशस्वी ने हेजलवुड की गेंद पर अपरकट लगाते हुए छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. जायसवाल ने अपनी पारी समाप्त होने से पहले 297 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्के के साथ 161 रन बनाए. जायसवाल ने इस मैच में ब्रेंडन मैकुलम के एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. युवा यशस्वी ने इस कैलेंडर इयर में अब तक 35 छक्के लगाए हैं. केएल राहुल ने भी लंबे समय बाद अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए 176 गेंद में 77 रन बनाए. यशस्वी और राहुल ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की. आज दिन का खेल समाप्त होने के बाद यशस्वी ने ही टीम को लीड किया और सभी उनके बाद पवेलियन में लौटे.
1⃣6⃣1⃣ Runs
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
2⃣9⃣7⃣ Balls
1⃣5⃣ Fours
3⃣ Sixes
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗞𝗡𝗢𝗖𝗞! 🙌 🙌
Well played, Yashasvi Jaiswal 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/WfSbWkWDoI
यह भी पढ़ें: किंग इज बैक, विराट की शतक के साथ धमाकेदार वापसी, देखें वीडियो
17 महीने बाद विराट का शतक
भारत के लिए सबसे सुखद रहा उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म में लौटना. विराट ने 17 महीने के बाद टेस्ट में शतक लगाया. कोहली ने पिछली 14 पारियों में मात्र 364 रन बनाए थे. यह उनके जैसे स्टेचर वाले खिलाड़ी के लिए अच्छे आंकड़े नहीं थे. लेकिन विराट ने शानदार वापसी की. उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के के साथ 100 रन बनाए. विराट ने यशस्वी, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ साझेदारियां कीं. आज उन्होंने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी ने जरूर तेज खेल दिखाया और 27 गेंदों में ही 38 रन ठोंक डाले. रेड्डी ने अपनी पारी में पैट कमिंस की 3 गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे. विराट के शतक के बाद कप्तान बुमराह ने पारी की घोषणा कर दी.
Test Century No.30!
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
All hail, King Kohli 🫡👏👌
Live – https://t.co/gTqS3UPruo…… #AUSvIND pic.twitter.com/VkPr1YKYoR
भारत ने मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को हर मोर्चे पर पटखनी दी. पहले बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को छकाया फिर गेंदबाजी से कप्तान बुमराह ने पैट कमिंस की टीम को घायल ही कर दिया है. अब कल चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 522 रन और बनाने हैं तो भारत को जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है. अगर भारतीय गेंदबाज इसी तरह लय में रहे तो भारतीय टीम मैच को जल्द समेट सकती है.
इसे भी पढ़ें: यश भाऊ से पंगा नहीं…, यशस्वी के तेवर ने ऑस्ट्रेलिया को किया हल्का, देखें वीडियो
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा