INDvsAUS: ऋषभ को गेंद ‘उस जगह’ लगी, हंसते विराट पर ‘हर्ट’ रवि शास्त्री ने कहा… देखें वीडियो
INDvsAUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच चल रहा है. पर्थ टेस्ट (Perth Test) के पहली पारी में फुस्स हुए भारतीय जांबाज दूसरी पारी में दहाड़ रहे हैं. लेकिन पहली पारी में ऋषभ (Rishabh Pant) के साथ हुआ वाकया हो गया. ‘टेंस माहौल’ में विराट (Virat Kohli) की हंसी पर ‘हर्ट’ रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को अपने दिन याद आ गए.
By Anant Narayan Shukla | November 24, 2024 12:31 PM
INDvsAUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का जोरदार शुभारंभ हो गया है. पर्थ के खूबसूरत स्टेडियम पहले दिन गेंदबाजों ने कहर ही ढा दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को मिलाकर 17 विकेट गिर गए. भारतीय पारी मात्र 150 रन पर बिखर गई. इस भारतीय पारी में ऋषभ पंत और नवोदित नीतीश कुमार रेड्डी ही संघर्ष करते नजर आए. लेकिन ऋषभ की पारी के दौरान उनके साथ एक वाकया होगा, गेंद उनके निजी स्थान पर जा लगी. इस नजारे पर उनके साथ सहानुभूति जताने की बजाए सब हंसते नजर आए. यह बात रवि शास्त्री को थोड़ा अजीब लगी.
32 रन के स्कोर पर भारतीय टीम के 3 विकेट गिर गए थे. टीम इंडिया के गिरते रथ को संभालने के लिए ऋषभ मैदान पर उतरे. उन्होंने बखूबी टीम को संभाला. लेकिन उनकी पारी के दौरान एक गेंद उनके संवेदनशील जगह पर जा लगी. इस पर विराट हंसने लगे. कमेंट्री के दौरान वसीम अकरम ने पूछा कि गेंद लगती है, तो लोग हंसने क्यों लगते हैं? अपने देसी अंदाज में जवाब देने के लिए मशहूर रवि शास्त्री ने कहा कि लोग हंसते हैं, लेकिन उन्हें भी वेस्टइंडीज में कर्टनी वाल्श की गेंद प्राइवेट स्थान पर लगी थी और सभी वेस्टइंडियन हंस रहे. उन्हें सांस नहीं आ रही थी. वे कैसे हंस सकते हैं. इस बात पर वसीम अकरम की बात तो उससे भी निराली थी. उन्होंने कहा कि उनके समय में तो बल्लेबाज को उल्टा लटकाकर ग्रोइन इंजरी ठीक की जाती थी. आप वीडियो में देख सकते हैं कि चोट लगने के बाद ऋषभ कैसे छटपटाते नजर आ रहे हैं और विराट की हंसी नहीं रुक रही.
Commentary box giving us 𝘿𝙚𝙨𝙞 𝙑𝙞𝙗𝙚@RaviShastriOfc and @wasimakramlive dive into a “crucial” discussion in the commentary box! 😂
आपको बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम के 150 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी भी मात्र 104 रन पर ढह गई. कप्तान जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. बुमराह ने पांच विकेट लिए. 46 रन की लीड के साथ उतरे भारतीय ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन शानदार 172 रन की साझेदारी की. तीसरे दिन पहले सेशन में यशस्वी ने जोश हेजलवुड की गेंद पर छक्का जड़ते हुए शतक लगाया. फिलहाल भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं. भारत की कुल लीड 404 रन की हो चुकी है और भारत के किंग कोहली अब भी मैदान पर हैं.