भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में T20 मैच खेला जा रहा है. भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से महिला गेंदबाज रेणुका सिंह ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन महिला गेंदबाजों को अपना शिकार बनाया. पहली पारी में रेणुका सिंह ने पहला ओवर डाला और दो महिला बल्लेबाजों का विकेट झटका. वहीं इंग्लैंड के तरफ से डैनी व्याट (75) और नेट साइवर-ब्रंट (77) रन की पारी खेली. इनकी पारी के बदौलत इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाने में सफल हो सकी. इंग्लैंड की टीम ने भारतीय महिला टीम को 120 गेंदों में 198 रनों का लक्ष्य दिया है. देखा ये की क्या भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब हो पाती है या T20 मुकाबले में ये इंग्लैंड टीम की भारतीय टीम पैर 21वीं जीत साबित होती है.
संबंधित खबर
और खबरें