ICC के जुर्माने पर क्या बोलीं प्रतीका रावल, इंग्लैंड की खिलाड़ी को कंधा मारने का था आरोप

INDW vs ENGW: टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल पर आईसीसी ने फाइन लगाया है. पहले वनडे में इंग्लैंड की एक खिलाड़ी से कंधा टकराने के मामले में आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट अंक भी दिए. हालांकि, रावल ने बाद में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने जान-बूझकर ऐसा नहीं किया था.

By AmleshNandan Sinha | July 18, 2025 10:10 PM
an image

INDW vs ENGW: भारतीय बल्लेबाज प्रतीका रावल ने शुक्रवार को आईसीसी द्वारा जुर्माना लगाने और एक डिमेरिट अंक दिए जाने के बाद स्पष्ट किया कि पहले महिला वनडे के दौरान इंग्लैंड की क्रिकेटरों के साथ कंधे से संपर्क जानबूझकर नहीं किया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए रावल पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया. आईसीसी ने कहा था कि भारतीय बल्लेबाज ने 18वें और 19वें ओवर में इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फाइलर और सोफी एक्लेस्टोन के साथ अनावश्यक शारीरिक संपर्क किया था. What Pratika Raval said on ICC fine accused of shouldering an England player

इंग्लैंड की टीम पर भी आईसीसी ने लगाया जुर्माना

रावल ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, ‘यह जानबूझकर नहीं किया गया था. मैं बस दौड़ रही थी और कंधे से टकराने वाली बात पूरी तरह से अनुचित थी. यह उस अर्थ में जानबूझकर नहीं किया गया था.’ साउथम्प्टन में हुई इस घटना पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई प्रतिक्रिया देने या इसे लेकर कोई बवाल मचाने की जरूरत है. यह जानबूझकर नहीं किया गया था.’ इंग्लैंड पर शुरुआती वनडे मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था जिसमें भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.

एक समय एक ही मैच पर ध्यान केंद्रित

रावल ने कहा कि भारत एक समय में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहा है क्योंकि उसने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीती है और उसे वनडे सीरीज जीतने के लिए अगले दो मैचों में से केवल एक जीत की दरकार है. उन्होंने कहा, ‘हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान लगा रहे हैं. हमारा ध्यान इस सीरीज को जीतने पर लगा है. अगला मैच जीतकर हम सीरीज में आगे हो जाएंगे. हमारा मुख्य ध्यान इस सीरीज को 3-0 से जीतना है जो बहुत अच्छा होगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि एक समय में एक ही चीज पर ध्यान केंद्रित करने से बेहतर फोकस और एकाग्रता मिलती है इसलिए हम इसी पर काम कर रहे हैं.’

मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने से आत्मविश्वास बढ़ता है

दाएं हाथ की शीर्ष क्रम की इस बल्लेबाज ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ रन बनाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा जिनके साथ भारत विश्व कप से पहले घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैच खेलेगा. रावल ने कहा, ‘इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा स्कोर करने से आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है. जब हमें उनके खिलाफ कई मैच मिलते हैं तो इससे आत्मविश्वास बढ़ता है जिसकी आगामी सीरीज और मैचों में जरूरत होती है.’

ये भी पढ़ें…

‘बुमराह को आराम चाहिए तो…’, अनिल कुंबले ने वर्कलोड पर निकाला बीच का रास्ता

हर साल 1000 करोड़ केवल ब्याज से कमाता है BCCI, पूरी कमाई जान हो जाएंगे हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version