INDW vs SAW: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं आखिरी टी20 मुकाबला

INDW vs SAW: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई हुई है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच सभी फॉर्मेट में सीरीज खेली जा रही है. तो होने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं.

By Vaibhaw Vikram | July 9, 2024 12:25 PM
an image

INDW vs SAW: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई हुई है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच सभी फॉर्मेट में सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच अभी तक वनडे और टेस्ट के मुकाबले खेले जा चुके हैं. वनडे और टेस्ट में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. वहीं पहले टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीम मंगलवार को अपना तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम आज जीत के साथ इस टी20 सीरीज को बराबरी पर रोकना चाहेगी. यदि टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो साउथ अफ्रीका टीम इस टी20 सीरीज को जीत जाएगी. तो होने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं.

Q. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 मैच कब से खेला जाएगा?

ANS- भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 मैच मंगलवार (9 जुलाई) को खेला जाएगा.

Q. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

ANS- भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

Q. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

ANS- भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी.

Q. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 मैच का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?

ANS- भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 मैच के ब्रॉडकास्ट राइट स्पोर्ट्स 18 के पास हैं. ऐसे में स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. अगर आप मोबाइल पर इस मैच को देखना चाहते हैं तो तो मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप पर उपलब्ध होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version