Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार खेल दिखाया. अब भारत का अगला ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को होना है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया एक बार फिर चोट की परेशानी से जूझती दिख रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर चिंता जताई जा रही है.
रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मैच की पहली पारी के शुरुआत में ही रोहित (Rohit Sharma) को बाउंड्री के पीछे लंबे समय तक दौड़ने के बाद हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए देखा गया. जिसके बाद वह कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए, जिसके बाद वाइस कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी संभाली. हालांकि, रोहित बाद में बल्लेबाजी की शुरुआत करने गिल के साथ मैदान पर उतरे. जिससे भारत ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया और मैच को अपने नाम किया.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर
अभ्यास करते नहीं दिखे रोहित
बुधवार को जब भारत ने दो दिन की मिली ब्रेक के बाद अभ्यास किया, तो रोहित एकमात्र ऐसे फ्रंटलाइन बल्लेबाज थे जिन्हे नेट्स में अभ्यास करते नहीं देखा गया. इसके बजाय, वे अंदर ही रहे और बाद में स्ट्रेंथ कोच और कंडीशनिंग कोच और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ अभ्यास करते देखे गए. उन्होंने थोड़ी देर जॉगिंग भी की, लेकिन वे खुद को पूरी तरह से तैयार नहीं कर पाए. हालांकि टीम के अन्य खिलाड़ी पूरी प्रैक्टिस करते नजर आए. विराट कोहली ने कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ नेट्स पर अभ्यास सत्र में भाग लिया. बीसीसीआई ने भारतीय टीम की तैयारियों का एक वीडियो भी शेयर किया है, लेकिन उसमें भी कप्तान रोहित नजर नहीं आए.
Smiles 🔛
— BCCI (@BCCI) February 27, 2025
Energy levels high 😎
Raw 🔊 moments from #TeamIndia's training session ahead of the match against New Zealand 👌👌
WATCH 🎥🔽 #ChampionsTrophy | #INDvNZhttps://t.co/zH6nwdzah4
ये दो खिलाड़ी हो सकते है प्लेइंग 11 में शामिल
रोहित की फिटनेस चिंता का विषय है, इसलिए भारत ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर बैक-अप के तौर पर देख रहा है. दोनों खिलाड़ियों ने दो नेट पर बारी-बारी से अभ्यास किया. लेकिन ऋषभ पंत भी इससे पहले बुखार से पीड़ित थे. उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पिछले मैच में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. हालांकि उन्होंने वापसी की और अपने बचे हुए ओवर किए. उन्होंने बाद में प्रैक्टिस सेशन में भी भाग लिया. अब इन दोनों के फिट होने की संभावना जताई जा रही है.
भारत न्यूजीलैंड से रविवार को दुबई में खेलेगा उसके बाद एक दिन के अंतराल में भारत को सेमीफाइनल भी खेलना है. इसलिए अगले कुछ दिन यह तय कर सकते हैं कि रोहित रविवार को मैदान पर खेलने उतरेंगे या नहीं. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इसलिए उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित को जोखिम में नहीं डालने का विकल्प है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया ऐसे में भारत को अभी भी नहीं पता कि सेमीफाइनल में उनका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा.
ओपेनिंग के चक्कर में बिगड़ेगा मध्य क्रम
हालांकि, अगर रोहित वाकई खेल के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल के साथ कौन ओपनिंग बल्लेबाजी करने कौन उतरेगा. अगर रोहित नहीं खेलते, तो केएल राहुल को ओपनिंग में भेजा जा सकता है, लेकिन इससे मध्यक्रम में अस्थिरता आ सकती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर अंतिम फैसला जल्द ही लिया जाएगा. केएल राहुल को एक ओपनिंग विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. यह खिलाड़ी पहले भी भारत के लिए कई मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी कर चुका है.
जीत से जोश में अफगानिस्तान, कप्तान बोले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस दिन वही करेंगे जो…
सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड अब सुरक्षित नहीं! 3-4 सालों में यह खिलाड़ी तोड़ सकता है कीर्तिमान
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा