Home Badi Khabar IPL 2021 DC vs CSK: चेन्नई को 3 विकेट से रौंदकर दिल्ली टॉप पर, पंत से पार नहीं पा सके धोनी

IPL 2021 DC vs CSK: चेन्नई को 3 विकेट से रौंदकर दिल्ली टॉप पर, पंत से पार नहीं पा सके धोनी

0
IPL 2021 DC vs CSK: चेन्नई को 3 विकेट से रौंदकर दिल्ली टॉप पर, पंत से पार नहीं पा सके धोनी
Dubai: Shimron Hetmyer and Kagiso Rabada of Delhi Capitals during match 50 of the Indian Premier League between the Delhi Capitals and the Chennai Super Kings held at the Dubai International Stadium, Monday, Oct. 4, 2021. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI10_04_2021_000304B)

IPL 2021 DC vs CSK: आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 3 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. दिल्ली ने चेन्नई के लक्ष्य 137 रन को 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. दिल्ली की टीम ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को जन्मदिन पर जीत का शानदार तोहफा दिया.

दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने सबसे अधिक 39 रन बनाये. उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और दो छक्के जमाये. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 18 रन की तूफानी पारी खेली. दिल्ली की ओर से हेटमायर ने 18 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाये.

Also Read: IPL 2021: एमएस धोनी के दोस्त ने अपने बेटे को बताया पोलार्ड का दामाद, पोलार्ड का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल

चेन्नई को हराकर दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है. दिल्ली ने 13 मैचों में 10 मैच में जीत दर्ज की 20 अंक लेकर टॉप पहुंच गयी है. जबकि चेन्नई की टीम 13 मैच में 9 जीत कर 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है.

Also Read: IPL 2021: धीमी बल्लेबाजी कर ट्रोल हुए महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार

चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि दीपक चाहर, हेजलवुड और ब्रावो ने एक-एक विकेट चटकाये.

दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई को 136 रन पर रोका

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट पर 136 रन पर रोक दिया. अंबाती रायडू ने 43 गेंद में 55 रन बनाये लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके. उन्होंने पारी के 19वें ओवर में एनरिच नोर्किया को चौका और छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर में चेन्नई ने 14 रन बनाये.

तेज गेंदबाज आवेश खान ने हालांकि आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन दिये. उन्होंने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (18) का विकेट भी लिया. रायडू ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version