Home Badi Khabar IPL 2021 : इस तरह पंत और अवेश खान के चंगुल में फंसे थे धौनी, पहले ही मैच में दिल्ली ने चेन्नई को चटाया था धूल

IPL 2021 : इस तरह पंत और अवेश खान के चंगुल में फंसे थे धौनी, पहले ही मैच में दिल्ली ने चेन्नई को चटाया था धूल

0
IPL 2021 : इस तरह पंत और अवेश खान के चंगुल में फंसे थे धौनी, पहले ही मैच में दिल्ली ने चेन्नई को चटाया था धूल
Abu Dhabi: Chennai Super Kings captain MS Dhoni walks back to the pavilion after getting dismissed during the Indian Premier League 2020 cricket match against Rajasthan Royals, at Sheikh Zayed Stadium, in Abu Dhabi, Monday, Oct. 19, 2020. (PTI Photo/Sportzpics for BCCI)(PTI19-10-2020_000280B)

आईपीएल 2021 कोरोना महामारी की भेंट चढ़ चुका है. बायो बबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. आईपीएल 2021 में कुल 29 मुकाबले हुए. जिसमें दिल्ली और चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर मौजूद है.

इस बीच दिल्ली के तेज गेंदबाज अवेश खान ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. चेन्नई के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में युवा गेंदबाज अवेश खान ने धौनी को आउट किया था और दिल्ली ने चेन्नई पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

आईपीएल स्थगित होने के बाद अवेश खान ने खुलासा किया है कि किस तरह से उन्होंने दिल्ली के नये कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर धौनी को आउट करने का प्लान तैयार किया था और उसमें सफल भी रहे.

Also Read: Zimbabwe vs Pakistan : दो साल तक कमरे में रोते रहे हसन अली, अब मैदान पर मचाया ‘गदर’, अश्विन भी छूट गये पीछे

अवेश ने बताया कि वो 2018 में आउट करने से चूक गये थे. लेकिन 2021 में उनका सपना पूरा हुआ. जिसमें पंत की बड़ी भूमिका रही. अवेश ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया, कुछ ही ओवर बचे थे और पंत उनके पास आये और कहा, धौनी मारने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें मुझसे आकर कहा, शॉर्ट लैंथ गेंद डालो. मैंने भी वैसा ही किया, धौनी मारने की कोशिश की लेकिन इन साइड एज लगकर बोल्ड हो गये.

अवेश ने बताया कि पंत इस बात को जानते थे कि धौनी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. उन्हें शॉट खेलने में दिक्कत हो सकती है, बस इसी मौके का लाभ हमने उठाया और धौनी का विकेट लेने में कामयाब रहे. मालूम हो अवेश खान के लिए आईपीएल 2021 शानदार रहा. उन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट लिये.

Also Read: Coronavirus Latest News : सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना के खिलाफ जंग में दान किये 30 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई को बल्लेबाजी कराया. चेन्नई की रैनी का अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन जवाब में दिल्ली की टीम ने धवन और शॉ की तूफानी पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version