Home Badi Khabar IPL 2021 का शेड्यूल जारी ! 19 सितंबर को पहला मुकाबला, 15 अक्टूबर को फाइनल

IPL 2021 का शेड्यूल जारी ! 19 सितंबर को पहला मुकाबला, 15 अक्टूबर को फाइनल

0
IPL 2021 का शेड्यूल जारी ! 19 सितंबर को पहला मुकाबला, 15 अक्टूबर को फाइनल
Mumbai: Moeen Ali of Chennai Super Kings play a shot during match 8 of the Indian Premier League 2021 between the Punjab Kings and the Chennai Super Kings, at the Wankhede Stadium Mumbai, Friday, April 16, 2021. (PTI Photo/Sportzpics for IPL)(PTI04_16_2021_000251A)

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के बाकी बचे मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates ) में होना तय हो चुका है. अब आईपीएल 2021 (IPL 2021) को लेकर शेड्यूल भी सामने आ चुका है. जिसके अनुसार आईपीएल के 14वें सत्र के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से शुरू हो जाएंगे और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीसीसीआई इन्हीं कार्यक्रम को लेकर आगे बढ़ रहा है. इसके लिए बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच सहमति भी बन चुकी है.

यूएई के तीन शहरों में खेला जाएगा आईपीएल 2021

आईपीएल 2020 की ही तरह आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से यूएई के तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में कराये जाएंगे. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इसपर अपनी सहमति दे दी है.

Also Read: हरभजन सिंह ने खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले को बताया शहीद, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

25 दिनों के विंडो में आईपीएल 2021 कराने की तैयारी में बीसीसीआई

मालूम हो बीसीसीआई 25 दिनों के अंदर आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले कराने की तैयारी में है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई में डबल हेडर मुकाबले कम कराने की तैयार में है. इसके पीछे भी कारण है कि डबल हेडर के मुकाबले दिन में कराना मजबूरी हो जाएगा और सितंबर और अक्टूबर के महीने में यूएई में गर्मी चरम पर होता है. वैसे में खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा. बीसीसीआई अगर 25 दिनों के विंडो पर मुकाबल खत्म करता है, तो 8 डबल हेडर मुकाबले कम होंगे.

आईपीएल 2021 की तैयारियों को लेकर यूएई में हैं गांगुली

मालूम हो आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले यूएई में कराने का फैसला लेने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस समय यूएई दौरे पर हैं. गांगुली वहां यूएई क्रिकेट बोर्ड से बातचीत और तैयारियों का जाएजा लेंगे.

Also Read: एक भारतीय साल भर जितना पैसा कमाता है, उतना केवल 6 घंटे में कमाते हैं रोहित शर्मा ! जानें ‘हिटमैन’ की सलाना कमाई

गौरतलब है कि बायो बबल में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए 4 मई को स्थगित कर दिया गया था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version