IPL 2022: यहां देखें रिटेन और ड्राफ्ट किये गये खिलाड़ियों की पूरी सूची, जानें किसको मिला कितना पैसा

बीसीसीआई आईपीएल 2022 को लेकर मेगा ऑक्शन की तैयारी में जुट गयी है. अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. आठ पुरानी टीमों ने रिटेन किये गये खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. वहीं दो नयी टीमों ने भी ड्राफ्ट किये गये खिलाड़ी का नाम जारी कर दिया है. यहां देखें सूची.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 2:39 PM
feature

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल) को लेकर बीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की कि भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से कुल 1,214 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है. खिलाड़ियों की सूची में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के 59 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है.

896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी नीलामी में

दक्षिण अफ्रीका भी पीछे नहीं है और इस देश के 48 खिलाड़ियों ने अपना नाम सामने रखा है जबकि वेस्टइंडीज के 41 खिलाड़ियों ने भी अपना नाम दर्ज कराया है. श्रीलंका के 36, इंग्लैंड के 30, न्यूजीलैंड के 29 और अफगानिस्तान के 20 खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल हो रहे हैं. नेपाल से 15, यूएसए से 14, नामीबिया से 5 और ओमान से भी 3 खिलाड़ी नीलामी में होंगे. 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2022 की नीलामी में हैं

Also Read: आईपीएल 2022 का आयोजन ​​दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका में हो सकता है, बीसीसीआई तैयार कर रहा है प्लान बी
यहां देखे रिटेन किये गये खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स (शेष पर्स – 48 करोड़ रुपये)

रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये)

एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये)

मोईन अली (8 करोड़ रुपये)

रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)

दिल्ली कैपिटल्स (शेष पर्स – 47.5 करोड़ रुपये)

ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये)

अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये)

पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये)

एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़ रुपये)

Also Read: IPL 2022: लखनऊ टीम के कप्तान बने केएल राहुल, फ्रेंचाइजी ने किया खिलाड़ियों के नाम का ऐलान
कोलकाता नाइट राइडर्स (शेष पर्स – 48 करोड़ रुपये)

आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये)

वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये)

वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये)

सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)

मुंबई इंडियंस (शेष पर्स – 48 करोड़ रुपये)

रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये)

जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये)

सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये)

कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)

पंजाब किंग्स (शेष पर्स – 72 करोड़ रुपये)

मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये)

अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

राजस्थान रॉयल्स (शेष पर्स – 62 करोड़ रुपये)

संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये)

जोस बटलर (10 करोड़ रुपये)

यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शेष पर्स – 57 करोड़ रुपये)

विराट कोहली (15 करोड़ रुपये)

ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये)

मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)

सनराइजर्स हैदराबाद (शेष पर्स – 68 करोड़ रुपये)

केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये)

अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये)

उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)

लखनऊ और अहमदाबाद ने तीन-तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट पिक किया

अहमदाबाद

हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये)

राशिद खान (15 करोड़ रुपये)

शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये)

लखनऊ

केएल राहुल (17 करोड़ रुपये)

मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़ रुपये)

रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version