इंडियन प्रीमियर लीग की आखिरी मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर सबसे महंगे साबित हो सकते हैं, जबकि शार्दुल और ईशान किशन पर भी अच्छी बोली लगने की उम्मीद है. अगर इनके लिए फ्रेंचाइजी में होड़ लग जाती है, तो दाम काफी ऊपर जा सकते हैं. इनके अलावा दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल को भी दस करोड़ से अधिक मिलने की उम्मीद है.
महेंद्र सिंह धौनी (चेन्नई सुपर किंग्स), विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) को उनकी टीमों ने बरकरार रखा है. टीमों की नजरें मध्यक्रम के बल्लेबाजों, कलाई के स्पिनरों और हरफनमौलाओं पर रहेंगी. केएल राहुल (17 करोड़) रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान अय्यर पंजाब किंग्स (72 करोड़ पर्स), सनराइजर्स हैदराबाद (68 करोड़ पर्स) और राजस्थान रॉयल्स (62 करोड़ रुपये पर्स) जैसी टीमों को लुभा सकते हैं. इन टीमों को मध्यक्रम में ‘गेम चेंजर’ खिलाड़ी की जरूरत है.
आइपीएल मेगा ऑक्शन
-नीलामी का शहर बेंगलुरु
-नीलामी की जगह आइटीसी गार्डेनिया
-नीलामी का समय दोपहर 12 बजे
-नीलामी की तारीख 12 व 13 फरवरी
-590 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
-227 इसमें विदेशी खिलाड़ी
Also Read: IPL Mega Auction 2022: पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा मेगा नीलामी में नहीं होंगी शामिल, यह है कारण
किस के पर्स में कितना पैसा
-पंजाब किंग्स 72 करोड़
-गुजरात टाइटंस 52 करोड़
-सनराइजर्स हैदराबाद 68 करोड़
-मुंबई इंडियंस 48 करोड़
-राजस्थान रॉयल्स 62 करोड़
-चेन्नई सुपर किंग्स 48 करोड़
-लखनऊ सुपरजायंट्स 59 करोड़
-कोलकाता नाइट राइडर्स 48 करोड़
-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 57 करोड़
-दिल्ली कैपिटल्स 47.5 करोड़
Posted By : Amitabh Kumar