अगले सीजन में लागू हो सकता है यह नियम
इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आईपीएल संचालन समिति (जीसी) ने इस मामले पर गुरुवार शाम को चर्चा की थी. ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के संबंध में फ्रेंचाइजी को पहले ही सूचना दे दी गयी है. आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि इस मामले पर आईपीएल जीसी की बैठक में चर्चा की गई और बीसीसीआई जल्द ही इसका ब्योरा साझा करेगा.
चार पूर्व निर्धारित स्थानापन्न खिलाड़ी होंगे
इससे जुड़े नियमों की सटीक विवरण की प्रतीक्षा है लेकिन माना जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पालन किये जाने वाले खेल नियमों को अपनाया जायेगा. ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के तहत एक टीम में चार पूर्व-निर्धारित स्थानापन्न खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें ‘रणनीतिक प्रतिस्थापन’ के रूप में चित्रित किया जा सकता है. उनमें से किसी एक का उपयोग मैच में किया जा सकता है.
पारी के 14वें ओवर से पहले लाना होगा इंपैक्ट प्लेयर
इस तरह के किसी भी विकल्प को हालांकि पारी के 14वें ओवर से पहले किया जायेगा. इसके तहत टीम में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के तौर पर शामिल होने वाला खिलाड़ी अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी या नये बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी कर सकेगा. आईपीएल के अगले सीजन के लिए टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर अपने पर्स को मजबूत कर लिया है. अगले सीजन के लिए नीलामी 23 दिसंबर को होगी.