IPL 2023: गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा को एक तेज गेंदबाज की तलाश, नीलामी में इस पर लगेगी बोली

आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने कोच आशीष नेहरा ने कहा कि उनकी टीम को एक और तेज गेंदबाज की जरूरत है. वे आगामी नीलामी में एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज की तलाश करेंगे. उन्होंने कहा कि जो टीम जीती हुई होती है, उसमें भी कुछ बदलाव की गुंजाइश होती है.

By Agency | December 9, 2022 11:55 PM
an image

अहमदाबाद : गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने शुक्रवार को कहा कि 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ियों की नीलामी में उनकी टीम तेज गेंदबाज को शामिल करने पर विचार करेगी. नेहरा ने संवाददाताओं से कहा कि अगर आप जीत भी जाते हैं, तब भी आप जरूरत के हिसाब से कुछ बदलाव करते हैं. हमें एक तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है. एक छोटी नीलामी में आप जरूरत के मुताबिक बदलाव करते हैं. हम अलग नहीं हैं.

नेहरा ने कही यह बात

भारत के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा कि हमारी बहुत अधिक जरूरत नहीं हैं क्योंकि हमने ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया है. ऐसा नहीं है कि आप जिसे चाहते है उस खिलाड़ी को हासिल कर ही लेंगे. नौ और टीमें हैं. आशीष नेहरा के मार्गदर्शन और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने इस साल की शुरुआत में अपने पहले सत्र में आईपीएल का खिताब जीता था. इसको लेकर पांड्या की काफी तारीफ भी हो रही थी.

Also Read: MS Dhoni Dance Video: हार्दिक पांड्या के साथ डांस करते दिखे धोनी, ‘काला चश्मा’ पर जमकर थिरके माही
पांड्या की हुई खूब तारीफ 

टीम ने अगले सत्र से पहले अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया है. आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर प्रशंसा हो रही थी. यहां तक भी हार्दिक ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को भी कई द्विपक्षीय सीरीज में जीत दिलायी है. आईसीसी वर्ल्ड कप के पिछले दो संस्करण में टीम इंडिया की हार के बाद हार्दिक को टी20 का कप्तान बनाने की मांग भी उठने लगी है.

इस समय गुजरात टाइटंस की स्थिति

रिलीज किये गये खिलाड़ी : रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन.

रिटेन किये गये खिलाड़ी : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान , दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद.

विदेशी स्लॉट शेष : 3

पर्स शेष : 19.25 करोड़ रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version